IND vs BAN मैच में कितने बजे हो जाएगा टॉस, लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका

Hero Image

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होने वाला है। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में टॉस भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 2 बजे हो जाएगा। वहीं मैच में खेल की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी। 


 

भारत में ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। बता दें कि लीग स्टेज में सभी टीमों को तीन मैच खेलने हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ताकि वह बाकी दो मैच भी जीत सके। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान से होना है और इसके बाद न्यूजीलैंड से टक्कर होगी। 


 

टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती है क्योंकि वह उलटफेर करने में माहिर है। भारत और बांग्लादेश के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 41 वनडे मैच खेले गए हैं और जिसमें से 32 में टीम इंडिया को जीत मिली है और 8 में बांग्लादेश ने जीत अपने नाम की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। 


 

वनडे में कहीं ना कही भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी नजर आता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है। वह भी साल 2017 का सेमीफाइनल था। तब भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत -बांग्लादेश के बीच एक बार फिर जबरदस्त टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार, नाहिद राणा, तंजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, जाकिर अली अनिक और मेहदी हसन मिराज