गजब हो गया! सिर्फ इतने रूपए में Jio दे रहा 10 से ज्यादा OTT एप्स और 5G डाटा का मजा, कीमत जानकर अभी खरीद लेंगे प्लान
टेक न्यूज़ डेस्क - भारतीय टेलीकॉम मार्केट में सबसे ज्यादा यूजर बेस वाली ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल कई प्लान के साथ OTT सर्विसेज का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी के पास सिर्फ एक ही डेटा वाउचर है, जिसके साथ करीब एक दर्जन OTT ऐप्स का कंटेंट देखने का ऑप्शन मिलता है।
जियो का एकमात्र डेटा वाउचर जो OTT बेनिफिट्स देता है, उसकी कीमत 175 रुपये है। यह प्लान जियो टीवी प्रीमियम का हिस्सा है और इस डेटा ओनली पैक में एक्स्ट्रा डेटा के साथ ही 10 पॉपुलर OTT सर्विसेज का कंटेंट देखने का ऑप्शन मिलता है। इसकी अच्छी बात यह है कि OTT का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने मौजूदा एक्टिव प्लान के खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता।
जियो का फ्री OTT वाला इकलौता डेटा प्लान
रिलायंस जियो के इकलौते डेटा-ओनली OTT प्लान की कीमत 175 रुपये है। इस प्लान से रिचार्ज करने पर 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है और 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इसके अलावा इससे रिचार्ज करने पर कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट नहीं मिलता। आप किसी भी एक्टिव प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं और अतिरिक्त डेटा के साथ ओटीटी का मजा ले सकते हैं।
जिन ओटीटी सेवाओं का कंटेंट प्लान के साथ उपलब्ध है, उनकी सूची में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunXNT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और JioTV शामिल हैं। यूजर इन ऐप्स के कंटेंट को JioTV मोबाइल ऐप में एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन को अलग से क्लेम करना होगा। बता दें, कंपनी उन यूजर्स के लिए 448 रुपये वाला प्लान भी ऑफर कर रही है जो 2GB डेली डेटा के साथ एक दर्जन ओटीटी सेवाओं का लाभ चाहते हैं। इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस का लाभ भी मिलता है।