चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं मुहासे, छुटकारा दिलाने में मददागार होंगे ये उपाय
नई दिल्ली : खूबसूरत और साफ चेहरा हर किसी का ध्यान आपकी ओर खींचता है। साफ और क्लीन चेहरा पाना आसान काम नहीं है। खराब डाइट, बढ़ता प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें हमारे चेहरे की सारी खूबसूरती छीन लेती हैं। चेहरे पर मुहांसे (acne) भी एक ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से चेहरा ना सिर्फ खराब दिखता है बल्कि मुहांसों में दर्द भी रहता है। चेहरे पर मुहांसे स्किन ऑयली होने की वजह से होते है। आम तौर पर स्किन में मौजूद हानिरहित बैक्टीरिया, बंद रोम को दूषित कर देते है और चेहरे पर मुहांसे उभरने लगते है।
मुहांसों का इलाज करने के लिए अक्सर महिलाएं तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है और कई तरह के नुस्खें अपनाती हैं तब भी इस परेशानी से मुक्ति नहीं मिलती। आप भी स्किन के मुहांसों से परेशान हैं तो हल्दी का उबटन इस्तेमाल करें। औषधीय गुणों (medicinal properties) से भरपूर हल्दी स्किन की केयर के लिए बेस्ट उपचार है। हल्दी का इस्तेमाल उसका उबटन बनाकर सदियों से किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल मुहांसों से निजात पाने में बेहद असरदार है।
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की एलर्जी, फोड़े-फुंसी और पिंपल्स से निजात दिलाने में मददगार है। हल्दी(Turmeric) का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन के लिए भी असरदार है। हल्दी का उबटन बनाकर अगर चेहरे पर लगाया जाए तो चेहरे पर ग्लो आता है, साथ ही स्किन हेल्दी भी रहती है। आइए जानते हैं कि हल्दी का उबटन चेहरे के लिए किस तरह फायदेमंद है और इसका कैसे इस्तेमाल किया जाए।
हल्दी के उबटन के स्किन को फायदे: हल्दी का उबटन स्किन पर बढ़ती उम्र का असर कम करता है। उबटन ऐसा नेचुरल एंटी एजिंग है जो स्किन की झुर्रियों को दूर करता है और स्किन में कोलोजन को बढ़ावा देता है। कोलेजन बढ़ने से स्किन टाइट और जवान दिखती है।
कैसे मुहांसों से दिलाता है छुटकारा:
आप चेहरे के मुहांसों से परेशान हैं तो चेहरे पर उबटन लगाएं। उबटन का इस्तेमाल मुहांसों पर करने से चेहरे के मुहांसों और दाग-धब्बों से निजात मिलती है।
हल्दी का उबटन बनाने की सामग्री:
एक चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी, जैतून का तेल
हल्दी का उबटन कैसे बनाएं:
हल्दी का उबटन बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चिकना करने के लिए उसमें 5-6 बूंदे जैतून के तेल की मिलाएं और उबटन को अच्छे से मिक्स करें आपका उबटन तैयार है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें और इस पेस्ट को चेहरे से गर्दन तक 20 मिनट के लिए लगाएं। सूखने पर चेहरा साफ कर लें। इस उबटन को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें स्किन में फर्क साफ दिखेगा।
The post appeared first on .