'बटेंगे तो कटेंगे' का चुनाव में शोर, सपा सांसद इकरा हसन ने पलटवार करते हुए दिया नया नारा

Hero Image

उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. नेता एक-दूसरे के ऊपर टिप्पणी कर राजनीतिक माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. सबसे ज्यादा सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर तलवारें खिंची हुई हैं. जहां सत्ता पक्ष इसे भुनाने में जुटा हुआ है, तो वहीं विपक्ष बीजेपी को निशाने पर ले रहा है. विपक्ष का कहना है कि वह लोगों को प्यार से जोड़ेंगे. बांटने वाले यही लोग हैं. इस बीच सीएम योगी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन का रिएक्शन सामने आया है.

उन्होंने एक नया नारा दिया है. दरअसल, इकरा हसन मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इकरा हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बांटने वाले भी वही हैं, काटने वाले भी वही हैं, लेकिन हम प्यार से सबको जोड़ेंगे.’ इकरा हसन आए दिन अपने सरल अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह यूपी के कैराना सीट से सपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर पार्लियामेंट पहुंची हैं.

पोस्टर गर्ल पर इकरा का जवाब

अभी हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन को पोस्टर गर्ल करार दिया था, जिस पर भी इकरा हसन का बयान सामने आया. उनका कहना है कि बेबुनियाद बातों पर वह कोई टिप्पणी नहीं करने वाली हैं.

शौकत अली ने क्या-क्या कहा?

शौकत अली ने मीरापुर सीट पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान ही उन्होंने इकरा हसन पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, ‘सपा इकरा हसन को “पोस्टर गर्ल” बनाकर चुनाव प्रचार करवा रही है. वह बच्ची अभी छोटी है. उसकी उम्र क्या है, लेकिन सपा उसे पोस्टर गर्ल बना रही है. अल्लाह उसे हिदायत दे.’ शौकत अली का ये बयान वायरल हो गया.

The post first appeared on .