Rajasthan Politics: 'एकजुट, नो गुट और एक मुख', वसुंधरा राजे ने किन लोगों को दिया बड़ा सियासी संदेश?

Hero Image
जयपुर: राजस्थान की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर फ्रंट फुट पर खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके राजस्थान बीजेपी को लेकर दिए गए एक नारे को लेकर जमकर चर्चाएं तेज हो गई है। राजे ने अपने भाषण में विरोधियों को करारा जवाब देकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अगर हमें मदन राठौड़ के कार्यकाल को सफल बनाना है, तो 'एकजुट, नो गुट और एक मुख' होकर चलना होगा।
वसुंधरा राजे के इस बयान के बाद अब सियासी गलियारों में जमकर हलचल मची हुई है। वहीं राजनीतिक जानकार उनके इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं। राजे ने अपने नारे से विरोधियों का दिया बड़ा संदेशराजस्थान में बीजेपी की सियासत में शनिवार को मदन राठौड़ को दूसरी बार बीजेपी का चीफ निर्वाचित किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी प्रस्तावक के तौर पर मदन राठौड़ का आवेदन दाखिल करवाया। इस बीच उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी में एक जुटता कायम करने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि 'अगर हमें मदन राठौड़ के कार्यकाल को सफल बनाना है, तो सबको एकजुट, नो गुट और एक मुख होकर चलना होगा, तभी हम संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर पाएंगे।' सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि राजे ने इस नारे से उन लोगों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है कि जो उनके बहाने बीजेपी में गुटबाजी करने की बाते करते हैं। राजे ने मदन राठौड़ की जमकर तारीफ कीमदन राठौड़ के बीजेपी के दुबारा बीजेपी चीफ बनने से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे काफी खुश नजर आई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने मदन राठौड़ की जमकर तारीफ की।
उन्होंने ने कहा कि 'आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष चुना है, जिसके खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हमें पूरी उम्मीद और पूरा विश्वास है कि मदन राठौड़ सभी को साथ लेकर चलेंगे। वह कर्मठ, समर्पित, संस्कारी, सेवाभावी, ईमानदार व्यक्ति हैं। यही कारण है जिसकी वजह से आपको देश के सबसे बड़े प्रदेश को आगे ले जाने का मौका आपको मिला है।' वसुंधरा राजे ने कहा कि, 'मैं आज भाजपा के हर कार्यकर्ता से कहना चाहती हूं कि अगर मेहनत करोगे, पार्टी के साथ खड़े रहोगे, तो पार्टी आपका ध्यान रखेगी। आज मदन राठौड़ का हमारे बीच बैठना, हम सबको यही दिखाता है।'