फ्रांस: वो 50 लोग जिन पर चल रहा ज़ीज़ेल पेलीको से रेप का मुकदमा

Hero Image
Reuters

ये जवान, बूढ़े, हट्ठे-कट्ठे, पतले, काले और गोरे हैं. इनमें से एक पत्रकार और एक डीजे के अलावा अग्निशामक, लॉरी ड्राइवर, सैनिक और सिक्यॉरिटी गार्ड हैं.

ये 50 पुरुष ज़ीज़ेल पेलीको के साथ रेप के अभियुक्त हैं. ज़ीज़ेल पेलीको के पति डॉमिनिक पेलीको (72) पर आरोप है कि वही अपनी पत्नी का रेप करवाते थे.

डॉमिनिक पर आरोप है कि वह एक दशक तक अपनी पत्नी को नींद की गोलियां खिलाकर बलात्कार करवाते रहे.

सितंबर 2024 में इस केस की सुनवाई शुरू हुई थी. अब अगले हफ़्ते इस मामले में फ़ैसला सुनाया जाएगा. अगर इन्हें दोषी ठहराया जाता है तो सामूहिक रूप से 600 साल से ज़्यादा की क़ैद की सज़ा मिल सकती है.

BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें

चेतावनी- इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों से आप विचलित हो सकते हैं.

इस मामले के कुछ अभियुक्त तो निडर दिखे लेकिन ज़्यादातर जजों के सवालों का जवाब देते हुए नज़रें झुकाए हुए थे. कोर्ट में कई बार ये अपने वकीलों की ओर उम्मीद की नज़रों से देखते मिले.

मिनिअर ने बीबीसी से कहा, "मेरा मानना है कि लगभग हर कोई ऐसी स्थिति में पहुँच सकता है. हूबहू ऐसी स्थिति न हो लेकिन कोई भी एक गंभीर अपराध को अंजाम दे सकता है."

'मेरे शरीर ने उसके साथ रेप किया लेकिन मेरे दिमाग़ ने नहीं' Getty Images कोर्ट में सुनवाई का स्केच

अभियोजकों ने अदालत में सज़ा की मांग कई कारकों के आधार पर की है. अभियुक्त कितनी बार पेलीको के घर पर आए? क्या उन्होंने ज़ीज़ेल पेलीको को सेक्शुअली टच किया था और क्या उन्होंने पेनीट्रेट किया था?

69 साल के जोसेफ़ सी एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स कोच हैं. यौन हमले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें चार सालों की क़ैद हो सकती है. अभियोजक जो कम से कम सज़ा मांगेंगे, वो ये होगी.

दूसरी तरफ़ 63 साल के रोमैन वी को 18 साल की क़ैद मिल सकती है. रोमैन एचआईवी पॉजिटिव हैं और इन पर ज़ीज़ेल के साथ छह अलग-अलग मौक़ों पर बिना किसी प्रोटेक्शन के रेप का आरोप है.

हालांकि इनके वकील ने कोर्ट में कहा है कि कई सालों से रोमैन इलाज करवा रहे थे और इनसे वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है.

किसी भी रेप केस में विस्तार से जानकारी जुटाना आसान नहीं होता है लेकिन इस रेप केस में अभियोजकों के पास पर्याप्त जानकारी थी.

आरोप है कि ज़ीज़ेल के पति डॉमिनिक ने एक दशक तक पूरे मामले की फ़िल्म भी बनाई थी.

उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोप स्वीकार किए हैं और अदालत में कहा है कि सभी 50 सह-अभियुक्त दोषी हैं.

वीडियो में सबूत होने के कारण कोई भी अभियुक्त इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि वे कभी पेलीको के घर नहीं गए.

लेकिन ज़्यादातर लोगों ने रेप के गंभीर आरोपों को मानने से इनकार किया, जिनमें कड़ी सज़ा का प्रावधान है.

बचाव पक्ष के वकील ने क्या कहा? Getty Images

फ़्रांस के रेप क़ानून के मुताबिक़ वे सारी यौन गतिविधियां रेप हैं, जिनसे हिंसा, जबरन, धमकी या सहसा हमला करने जैसी हरकतें होती हैं. इसमें सहमति का कोई संदर्भ नहीं है.

लिहाजा ये दलील दे सकते थे कि उन्हें रेप में दोषी नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि वे इस बात से अनजान थे कि ज़ीज़ेल ऐसी हालत में नहीं थीं कि अपनी सहमति दे सकें.

बचाव पक्ष के एक वकील ने कहा कि अपराध करने की मंशा के बिना कोई भी अपराध नहीं हो सकता है.

अग्निशामक क्रिस्चन एल ने कहा, "मेरा शरीर रेप कर रहा था लेकिन मेरा दिमाग़ नहीं." 50 साल के ज़्यों पीआ ज़ीज़ेल के साथ रेप के अभियुक्त नहीं हैं लेकिन वह डॉमिनिक के वफ़ादार रहे हैं.

उन्होंने ही दवाई के इस्तेमाल का तरीक़ा बताया था. उन्हें बाद में पता चला कि कैसे दवाई का इस्तेमाल यौन हमले में किया गया. उन्होंने ऐसा पाँच सालों तक किया और इसे स्वीकार भी किया है.

वह अपने अपराध के लिए डॉमिनिक से मिलने को ज़िम्मेदार मानते हैं. ज़्यों के लिए अभियोजक 17 साल की जेल की सज़ा की मांग कर रहे हैं.

54 साल के अहमद टी प्लंबर हैं. उनकी शादी 30 साल पहले उस लड़की से हुई थी, जिससे बचपन से ही प्यार करते थे.

उन्होंने कहा कि अगर वह किसी के साथ रेप करना चाहते तो 60 साल से ऊपर की महिला को नहीं चुनते.

40 साल के रेडॉउन ए बेरोज़गार हैं. इनका कहना है कि अगर वह ज़ीज़ेल के साथ रेप करते तो उनके पति को वीडियो नहीं बनाने देते.

कुछ ने कहा कि उन्हें डॉमिनिक ने धमकी भी दी थी. एक वकील ने बीबीसी को बताया कि डॉमिनक ख़राब आचरण का व्यक्ति है.

आँखों में आँसू लिए पुरुष नर्स रेडॉउन ई ने कोर्ट रूम में कहा, "मैं उससे इतना डरता था कि बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाता था. शायद आप वीडियो से नहीं बता सकते. लेकिन मैं वाक़ई बहुत डरा हुआ था."

अन्य लोगों ने कहा कि उन्हें शराब परोसी गई, जिसमें ड्रग्स मिली हुई थी. इसलिए उन्हें कुछ भी याद नहीं है. हालांकि डॉमिनिक ने इन आरोपों को नकार दिया है.

ज़्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें डॉमिनिक ने बताया था कि यह दोनों के बीच सहमति वाला सेक्स गेम है.

जोसेफ़ सी के वकील क्रिस्टोफ़ ब्रुस्ची ने कहा कि सबको ऐसी स्थिति में डाल दिया गया कि धोखा होना ही था.

हालांकि डॉमिनिक का कहना है कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि उनकी पत्नी इन सारी योजनाओं से अनजान हैं.

डॉमिनिक ने कहा था कि ऐसा कुछ भी ना करें, जिससे उनकी पत्नी की नींद खुले और ना ही कोई निशान छोड़ें. जैसे उनकी पत्नी को छूने से पहले हाथ गर्म करना या परफ्यूम की महक या फिर सिगरेट. सभी को पता था कि ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकते हैं.

अभियुक्तों का बैकग्राउंड कैसा था? Getty Images अदालत के बाहर ज़ीज़ेल पेलीको का समर्थन करती महिलाएँ

एविनो की अदालत में सितंबर से लेकर अब तक 50 अभियुक्त पेश हुए. सामान्य तौर पर रेप केस की जाँच में कई दिन लग जाते हैं. लेकिन इस केस में सारी चीज़ें स्पष्ट थीं.

43 साल के सिमोन एम कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं. उन्होंने कहा कि जब वह 11 साल के थे तब उनके साथ रेप हुआ था. रेप करने वाला पारिवारिक दोस्त था. ज़्यों-लुस 46 साल के हैं और चार बच्चों के पिता हैं.

उन्होंने कोर्ट में कहा कि फ़्रांस आने से पहले जब वह बचपन में थाईलैंड में एक शरणार्थी कैंप में रह रहे थे तभी उन्हें वियतनाम में एक नाव में छोड़ दिया गया था.

39 साल के फ़ैबिइन को पहले भी कई मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. इन्हें ड्रग तस्करी और एक नाबालिग़ से यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया गया था.

फैबिइन ने बताया कि उन्हें बचपन में बहुत सताया गया था. इनके अपने माता-पिता नहीं थे.

बाक़ियों की तरह इन्हें भी अपने बचपन के उत्पीड़न की सारी बातें तब याद आईं, जब कोर्ट ने मनोरोग चिकित्सक के पास जाने के लिए कहा था.

इनका कहना था कि उनकी परवरिश ने रेप जैसे अपराध में लिप्त होने में मदद की.

इन अभियुक्तों की पत्नियों, पार्टनरों और परिवार के सदस्यों को बुलाकर इनके आचरण पर बयान रिकॉर्ड कराने के लिए कहा गया था.

इन्हें बयान दर्ज कराने में काफ़ी दिक़्क़त हुई क्योंकि ये ख़ुद ही हैरान थे कि उनके जीवन में कैसे लोग थे.

क्रिस्चन एल के पिता ने कहा, "मैं हैरान हूँ. मुझे कभी अहसास नहीं हुआ कि ये ऐसा है. वह तो मेरी ज़िंदगी की ख़ुशी था."

अग्निशामक का बचपन कैसा था, इसकी भी जांच की जा रही है. इनके पिता ने कहा, "कुछ तो ज़रूर हुआ होगा. संभव है कि वह अवसादग्रस्त होगा. मैं हमेशा इसके लिए खड़ा रहूंगा."

54 साल के थिएरी पा बिल्डर रहे हैं. उनकी पूर्व पत्नी क्रोनी का कहना था कि थिएरी ने उनके और बच्चों के साथ हमेशा अच्छा और सम्मानजनक सलूक किया और लगता है कि वह थिएरी को माफ़ी देने को तैयार हैं.

क्रोनी ने कहा, "उन्होंने जब मुझे बताया कि वह किस मामले में अभियुक्त हैं तो मेरा जवाब था, नहीं, ये नामुमकिन है... मेरी समझ में नहीं वह यहाँ कैसे पहुँचे हैं."

क्रोनी का मानना है कि उनके 18 साल के बेटे की मौत ने उनके पूर्व पति को गहरे डिप्रेशन में पहुँचा दिया था. वह शराब पीने लगे थे और आखिरकार उन्होंने डोमिनिक से संपर्क कर लिया.

गुयाना में जन्मे जॉन के इस मामले में 27 साल के सबसे कम उम्र के अभियुक्त हैं और फ्रांस की सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड ने कहा, "जो कुछ भी होगा, मैं हमेशा उनके साथ खड़ी रहूँगी."

जॉन के ने ज़ीज़ेल के साथ रेप के आरोप से इनकार किया है. वो ये तो जानते थे कि ज़ीज़े बेसुध हैं, लेकिन जॉन को इस बात का अहसास नहीं था कि ज़ीज़ेल ने अपनी सहमति नहीं दी है.

समीरा नाम की एक महिला रोते हुए कहती हैं कि वो पिछले साढ़े तीन साल से ये सोचती रहीं कि जेरोम वी आख़िरकार छह बार पेलिको के घर क्यों गए.

वह सुबकते हुए कहती हैं, "हम रोज़ सेक्स करते थे, फिर मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें फिर कहीं और क्यों जाना पड़ता था." वह अब भी जेरोम वी के साथ रिश्ते में हैं और जेरोम की गिरफ़्तारी के वक्त ग्रीनग्रोसर में काम कर रहीं थीं.

जेरोम वी उन अभियुक्तों में से एक हैं, जिन्होंने ज़ीज़ेल के साथ रेप के आरोप को स्वीकार किया है.

ज़ीज़ेल पेलीको ने क्या कहा ? Getty Images सुनवाई के दौरान कुछ अभियुक्तों ने आरोप स्वीकार किए तो कुछ ने इनसे इनकार कर दिया

ज़ीजे़ल का कहना है कि उनके होश में रहते हुए अभियुक्तों ने उनके साथ रेप किया.

अभियोजकों के मौजूदा और पूर्व पार्टनर ने यह जाँचने के लिए टेस्ट कराए हैं कि कहीं ज़ीज़ेल की तरह उन्हें भी ड्रग्स तो नहीं दिए गए.

एक महिला ने कहा कि उन्हें हमेशा ये शक रहता था कि वह सम्मान देने वाला, बेहद गंभीर शख्स जिसे वह जानती हैं, कहीं उसने भी तो उनके साथ वैसा ही नहीं किया है.

मामले की सुनवाई की शुरुआत से ही, यह जानने की कोशिश की गई कि वो एक कॉमन चीज़ क्या थी, जिसने इन सभी अभियुक्तों को जोड़ा.

ज़ीज़ेल के वकील ने कहा, "तमाम कोशिशों के बाद भी ये पता नहीं चल सका कि क्या सभी व्यक्ति अपनी मर्ज़ी से पेलीको के पास गए थे."

लेकिन एक बात जो सभी पर एकसमान लागू होती है, वो ये कि उन सबने जानते-बूझते ये निर्णय लिया कि पुलिस के पास नहीं जाना है.

अग्निशामक जैक्स सी ने कहा कि उन्होंने ऐसा करने का सोचा था, लेकिन फिर जीवन आगे बढ़ता चला गया, जबकि 55 साल के पेट्रिस एन ने कहा कि वह, "अपना पूरा दिन पुलिस् स्टेशन में बर्बाद नहीं करना चाहते थे."

सुनवाई के शुरुआती दिनों में ज़ीज़ेल पेलीको से यह पूछा गया था कि क्या ऐसा सोचना कानूनन सही है कि अभियुक्तों को उनके पति ने प्रभावित किया?

उन्होंने सहमति में सिर हलाया, "उन्होंने मेरे साथ रेप तब नहीं किया जब उनकी कनपटी पर बंदूक लगी थी. उन्होंने पूरे होशो-हवास में मेरे साथ रेप किया."

ज़ीज़ेल ने उलटे सवाल किया, "वे पुलिस के पास क्यों नहीं गए? यहाँ तक कि पुलिस को एक अनजान कॉल मुझे बचा सकती थी."

थोड़ी चुप्पी के बाद उन्होंने कहा, "लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं किया... उनमें से किसी ने भी नहीं"

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)