Hero Image

जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में बंगाल बना चैंपियन, फाइनल में उड़ीसा को 2-0 से दी मात

नारायणपुर। 27 जुलाई से 12 अगस्त तक रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में चल रही जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियन का खिताब बंगाल ने अपने नाम कर लिया है। इस फाइनल मुकाबले में बंगाल ने उड़ीसा को 2-0 से मात देकर विजय हासिल कर ली है।

जानकारी के अनुसार रामकृष्ण मिशन आश्रम के फीफा लेवल के मैदान में 27 जुलाई से 12 अगस्त तक जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में 15 राज्यो की टीमो ने हिस्सा लिया था। इसमें पहले चरण में 7 टीम एवं दूसरे चरण में 8 टीमों के बीच मुकाबले आयोजित हुए थे। इससे प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला 12 अगस्त सोमवार ओडिशा और बंगाल के बीच खेला गया।

इस मैच के प्रारंभ में 2 मिनट में ही पहला गोल बंगाल के ओर से शुभोदीप ने किया । वही 72वे मिनट में दूसरा गोल कर जीत निश्चित कर दिया। लेकिन उड़ीसा टीम गोल करने में नाकाम साबित हो गई। इससे बंगाल की टीम ने जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श रैबु सेकोसे अध्यक्ष नागालैंड फुटबॉल असोसिएशन, विशिष्ट अतिथि के रूप में  अरुण कुमार कार्यकारी निदेशक माइंस भिलाई इस्पात संयंत्र,  अमित रंजन देव महासचिव मध्यप्रदेश फुटबॉल असोसिएशन,  विपिन मांझी कलेक्टर नारायणपुर,  प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर,  बृजमोहन देवांगन वरिष्ठ समाजसेवी, रुपसाय सलाम अध्यक्ष जिला भारतीय जनता पार्टी, एवं अन्य उपस्थित थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव महाराज ने किया।

Read More

READ ON APP