मोबाइल चार्ज के बाद ज्यादातर लोग करते हैं यह गलती, हो सकता है बड़ा हादसा, तुरंत बदलें यह आदत
मोबाइल हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। इसके जरिए हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहते हैं। ऐसे में मोबाइल को हमेशा ऑन करके रखते हैं। मोबाइल को ऑन रखने के लिए उसे चार्ज करना भी जरूरी है। लेकिन ज्यादातर लोग मोबाइल चार्ज करने के दौरान एक बड़ी गलती करते हैं, जो हादसे का कारण बन सकती है। कई लोगों को तो फोन को हर समय चार्ज पर लगाने की आदत सी होती है और उनका चार्जर हमेशा सॉकेट में ही लगा रहता है। बताते हैं कि वो कौन सी गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं और इससे हादसा भी हो सकता है।
हो चुके हैं कई हादसे:
बता दें कि ज्यादातर लोग अपने मोबाइल चार्जर को हमेशा सॉकेट में लगाकर रखते हैं। इसके साथ ही कई लोग सॉकेट का पावर बटन भी ऑन रखते हैं, उसे बंद नहीं करते। यह हादसे का कारण बन सकता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मोबाइल के चार्जर से लोगों को करंट लग गया। कुछ समय कर्नाटक में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। जिसमें एक आठ महीने की बच्ची के मुंह में गलती से मोबाइल चार्जर ले लिया था और करंट लगने से बच्ची की मौत हो गई थी। उस वक्त चार्जर सॉकेट में लगा हुआ था।
बोर्ड में ही लगा छोड़ देते हैं चार्जर:
ज्यादतार लोग फोन को चार्ज करने के बाद मोबाइल तो निकाल लेते हैं लेकिन लेकिन चार्जर को बोर्ड में लगा हुआ प्लग इन छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। इससे हादसा भी हो सकता है और किसी को करंट भी लग सकता है। ऐसे में जब भी आप अपना मोबाइल चार्जिंग पर से हटाएं तो चार्जर को भी बोर्ड में से निकालकर सुरक्षित जगह पर रख दें और बोर्ड का स्विच बंद करना ना भूलें।
सॉकेट में लगा चार्जर खाता है बिजली:
बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे, जो इस्तेमाल न होने पर चार्जर को सॉकेट से निकलते होंगे। ज्यादातर लोग उसे सॉकेट में ही लगा हुआ छोड़ देते हैं। एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के अनुसार, प्लग-इन किया गया कोई भी स्विच ऑन चार्जर बिजली का इस्तेमाल करता रहता है। भले ही उससे आपका डिवाइस कनेक्टेड हो या न हो। गौरतलब है कि इससे न केवल बिजली की मात्रा में केवल कुछ यूनिट खर्च होते हैं, बल्कि यह चार्जर की लाइफ को भी धीरे-धीरे कम कर देता है।
Read More