इंटरनेट चलाते वक्त आपकी हर एक्टिविटी हो रही है ट्रैक, मोबाइल में तुरंत ON कर लें ये सेटिंग

Hero Image

आजकल लगभग हरकोई इंटरनेट यूज कर रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप इंटरनेट यूज कर रहे होते हैं तो आपकी हर एक्टिविटी पर बहुत सारी नजरें होती हैं। इससे कई बार यूजर्स की प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है। जब इंटरनेट पर कोई चीज सर्च करते हैं तो उससे संबंधित विज्ञापन दिखने लगते हैं। इसी तरह से आप कहां जा रहे है, वहां कितनी देर तक रुके, आपकी हर एक्टिवटी ट्रैक हो रही होती है। जानते हैं कि मोबाइल पर ऐसे विज्ञापन क्यों आने लगते हैं और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है।

गूगल करता है आपकी हर एक्टिविटी को ट्रैक:
दरअसल, मोबाइल आपके दिमाग को नहीं पढ़ता बल्कि गूगल आपकी हर पल की एक्टिविटी को ट्रैक कर रहा होता है। ऐसे में आप इंटरनेट पर जो भी सर्च करते हैं उसी के आधार पर विज्ञापन दिखाने लगते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने गूगल पर फिटनेस टिप्स डालकर सर्च किया तो कुछ देर बाद आपको डाइट या फिर फिटनेस से जुड़े विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे। जानते हैं इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है।

ऐसे पाएं इन विज्ञापनों से छुटकारा:
अगर आपको ये नहीं पता कि इन विज्ञापनों से कैसे पीछा छुड़ाएं तो हम आज आप लोगों को कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं जिन्हें फॉलो कर आप विज्ञापनों को बंद भी कर सकते हैं। दरअसल, आपके फोन के सेटिंग्स में एक ऐसा ऑप्शन भी है जो इन विज्ञापनों से बचने में आपकी मदद कर सकता है।

फॉलो करें ये टिप्स:
-सबसे पहले फोन के सेटिंग्स में जाएं और फिर गूगल पर टैप करें, इसके बाद आपको Manage your google account पर जाना है। गूगल अकाउंट ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको डेटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन में जाना होगा।

-डेटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन में थोड़ा स्क्रॉल करने पर आप लोगों को Personalized Ads ऑप्शन दिखाई देगा, यहां आप देख पाएंगे कि गूगल आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक कर रहा है।

-Personalized Ads ऑप्शन में My Ad Center ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको जिस भी कैटेगरी की एड दिख रहे हैं वो आपको यहां पता चल जाएंगे। आप जिस भी कैटेगरी के विज्ञापन फ्यूचर में नहीं देखना चाहते हैं उस कैटेगरी पर क्लिक कर इस ऑप्शन को बंद कर दें।

-यही नहीं, एक बार फिर बैक जाकर मैनेज योर गूगल अकाउंट ऑप्शन में जाएं, यहां आप लोगों को Ads लिखा नजर आएगा जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे आपको डिलीट Advertising ID पर टैप करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको विज्ञापन परेशान नहीं करेंगे।

Read More