बिना ब्लॉक किए भी नहीं आएगी कॉल, बस फोन में कर लें यह सेटिंग
कई बार हम किसी शख्स के कॉल से बहुत परेशान हो जाते हैं। या कई बार ऐसा भी होता है कि किसी अंजान नंबर से हमारे मोबाइल पर बार बार कॉल आते हैं। यूजर्स ऐसे कॉल से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग उन नंबरों को ब्लॉक कर देते हैं। अनचाहे नंबरों, अनजान से छुटकारा पाने के लिए अमूमन हर स्मार्टफोन पर ब्लॉक का ऑप्शन दिया जाता है। साथ ही झगड़े के दौरान भी कई बार हम ब्लॉक फीचर का इस्तेमाल करते हैं।
बिना ब्लॉक किए भी नहीं आएगी कॉल:
आजकल जो स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं, उनमें बहुत से एडवांस फीचर होते हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों को सभी फीचर्स के बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फीचर से आप किसी की कॉल को अपने मोबाइल पर आने से रोक सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि किसी को ब्लॉक न करें और उसकी कॉल भी न आए तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक सेटिंग करनी होगी।
फोन में कर लें बस ये सेटिंग:
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के डायलर में जाना होगा। वहां आपको तीन डॉट्स नजर आएंगे उस पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
सेटिंग्स में थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपके सामने Voicemail का ऑप्शन आएगा, उसको सिलेक्ट करें।
इसके बाद Voicemail में जाकर Visual Voicemail टॉगल को ऑफ करें। इसके बाद जिसका भी नंबर ऑफ करना चाहते हैं तो उसमें जाएं।
नंबर में जाकर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें यहां पर आप Send to voicemail टॉगल को ऑन करें। इसके बाद वह नंबर वॉइसमेल में चला जाएगा और आपको कॉल नहीं आएगी।
Read More