चोरी करने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर, बस ON करनी होगी यह सेटिंग

Hero Image

आज के समय में मोबाइल या स्मार्टफोन हमारी जरूरत बन गए हैं। लोग बिना मोबाइल के एक भी दिन नहीं रह सकते। मोबाइल अब सिर्फ कॉल करने के ही काम का नहीं रहा। बल्कि इसमें लोग अपना पर्सनल डेटा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी स्टोर कर रखते हैं। ऐसे में लोग मोबाइल को अपने से दूर नहीं करते। ना ही अपना मोबाइल किसी और को इस्तेमाल करने देते हैं। मोबाइल में कई तरह के फीचर्स होते हैं। इनमें से कई फीचर्स के बारे में लोगों को जानकारी ही नहीं होती है। आज हम आपको मोबाइल सेफ्टी से जुड़ा एक ऐसा ही फीचर बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकता है।

कोई नहीं कर पाएगा आपका मोबाइल स्विच ऑफ:
कई बार बच्चे या दोस्त जब आपका मोबाइल नहीं खोल पाते तो उसे स्विच ऑफ कर देते हैं। चोर भी जब किसी का मोबाइल चुराते हैं तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करते हैं ताकि उस मोबाइल पर किसी का कॉल ना सके। इसके साथ ही मोबाइल ऑन रहने की स्थिति में उसकी लोकेशन भी ट्रैक की जा सकती है। ऐसे में हम आपको ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बिना आपकी परमिशन के कोई भी आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। जानते हैं कैसे।

सेट करना होगा पासवर्ड:
अगर आप चाहते हैं कि कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपके फोन को स्विच ऑफ ना कर सके तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक पासवर्ड सेट करना होगा। उसके बाद बिना आपकी परमिशन के कोई भी आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। लेकिन ये काम होगा कैसे आइए जानते हैं।

ऐसे क्रिएट करें पासवर्ड:
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको फोन की सेटिंग्स को ओपन करने के बाद आपको सेटिंग्स में सर्च बार का यूज करना होगा। सर्च बार में आपको लिखना होगा Password। ध्यान रखने वाली बात यह है कि किसी किसी डिवाइस में ये फीचर पासवर्ड तो किसी किसी डिवाइस में यह फीचर Power Off नाम से आपको मिल सकता है।

आपको ये फीचर रियलमी, ओप्पो, वीवो जैसे सभी स्मार्टफोन्स में आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। जैसे ही मोबाइल सेटिंग्स के सर्च बार में सर्च करेंगे आपको Require Password to Power Off नाम से ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह फीचर मोबाइल में बंद रहता है ऐसे में आपको इसे ऑन करना होगा। जैसे ही इस फीचर को आप ऑन करेंगे तो यह फीचर आपको अपने फोन का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालने के लिए कहेगा। इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद जब कोई भी आपका फोन ऑफ करने की कोशिश करेगा तो फोन पहले पासवर्ड मांगेगा।

Read More