सर्दी में भी ब्लास्ट हो सकता है आपका मोबाइल, भूलकर भी ना करें ये 2 गलतियां
स्मार्टफोन में ब्लास्ट के कई मामले देखने को मिलते हैं। आमतौर पर फोन में ब्लास्ट की घटनाएं गर्मी के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती हैं। लेकिन कुछ गलतियों की वजह से सर्दियों में भी ऐसे हादसे हो सकते हैं। दरअसल, मोबाइल में ब्लास्ट की ज्यादातर घटनाएं ओवरहीटिंग की वजह से होती हैं। वहीं लोगों को लगता है कि सर्दी में फोन कम हीट होगा और आग लगने के चांस कम रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपकी गलती की वजह से फोन सर्दी में भी ब्लास्ट हो सकता है या उसमें आग लग सकती है।
गर्म चीजों के पास ना रखें फोन:
सर्दियों में रूम टेंपरेचर कम होता है इसलिए फोन कम हिट होता है। लेकिन सर्दियों में हम गर्म चीजों के पास ज्यादा रहते हैं। कई लोग अलाव तापते हैं तो शहरों में लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपने फोन को अलावा या रूम हीटर के पास रखा तो उसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप फोन का इस्तेमाल करते हुए फोन को रूम हीटर के पास रखकर भूल जाए तो ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। इससे आपके फोन में आग लग सकती है या ब्लास्ट हो सकता है।
चार्जिंग के वक्त ना करे ये गलती:
सबसे पहले तो आपको बता दे अगर आप अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगा रहे हैं तो आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए कि फोन खुली जगह पर रहे ना कि किसी कंबल या तकिए के नीचे। अगर आपका फोन कंबल या ताकि के नीचे छूट जाएगा तो फोन से निकलने वाली एनर्जी कंबल की वजह से बाहर नहीं आ पाएगी और ओवरहीटिंग की वजह से हादसा हो सकता है।
सही चार्जर करें यूज:
आमतौर पर सलाह दी जाती है कि फोन को सपोर्ट करने वाले चार्जर से ही चार्ज करें। ऐसा करने से आपका फोन ब्लास्ट भले ही ना होता हो पर फोन खराब होने का खतरा बढ़ता है। इसी के साथ ही मोबाइल फोन को रात भर चार्जिंग पर ना छोड़े। इससे भी फोन की बैटरी जल्दी खराब होती है।
Read More