क्या आप भी टॉयलेट में यूज करते हैं मोबाइल, जान लिजिए कितना खतरनाक, तुरंत छोड़ दें

Hero Image

आज के समय में लोगों को मोबाइल की ऐसी लत पड़ गई है कि वे मोबाइल को खुद से एक मिनट के लिए भी दूर नहीं करते। सुबह नींद खुलते ही लोग सबसे पहले अपना मोबाइल हाथ में उठाते हैं। यहां तक की बहुत से लोग तो सुबह के टाइम अपना मोबाइल फोन टॉयलेट में लेकर चले जाते हैं और फिर वहीं फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जो लोग टॉयलेट सीट पर पर बैठकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

टॉयलेट में फोन यूज करना ठीक नहीं:
टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करना स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। दरअसल, टॉयलेट एक ऐसी जगह होती है जहां बहुत सारे कीटाणु पनपते हैं। टॉयलेट सीट से लेकर फ्लश के बटन तक हर जगह कीटाणु होते हैं। ऐसे में जब आप अपना फोन टॉयलेट में ले जाते हैं तो इन सारी चीजों को छूने के बाद दोबारा अपना फोन यूज करते हैं तो ये जर्म्स फोन के माध्यम से आपके शरीर में चले जाते हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स:
Indiana University की हेल्थ डिपार्टमेंट की यूरोलॉजिस्ट डॉ हेलेन बर्नी का कहना है कि पेशाब की छीटें टॉयलेट में कई दिनों तक रहती हैं। कई रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि ये बूंदें तीन फीट तक की दूरी तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में फ्लशिंग के वक्‍त पेशाब और दूर जा सकता है। इसके साथ ही यह भी पॉसिबल है कि ये छीटें आपके मोबाइल फोन तक पहुंच जाएं। मल-मूत्र में कई बैक्टीरिया होते हैं, जो कि फैल जाते हैं। इस तरह फोन में टॉयलेट ले जाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा:
डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आप किसी पब्लिक टॉयलेट का यूज करते हैं तो ये पूरी तरह से गंदे होते हैं। ऐसे में जब वहां आप किसी चीज को छूते हैं तो ये कीटाणु आपके हाथ में लग जाते हैं। इस तरह आपके बैक्टीरिया की चपेट में आने के चांसेज रहते हैं। इस तरह आप कई बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं, जिससे डायरिया, बुखार, शिगेला जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

शरीर में चले जाते हैं कीटाणु:

बाथरूम के कीटाणु हमारे हाथों पर आते हैं और इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर पहुंच जाते हैं, इससे स्मार्टफोन की स्क्रीन टायलेट सीट से भी ज्यादा गंदी हो जाती है। जब हम खाना खाते हैं तो यह कीटाणु हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं जिससे हमें कई तरह की बीमारियों हो सकती है। इसलिए टॉयलेट जाते वक्त मोबाइल को साथ में न लेकर जाएं। फिर टॉयलेट ही क्यों न हो। अगर आपकी भी यही आदत है तो आज ही इसे छोड़ दीजिए क्योंकि ये जानलेवा हो सकता है।

Read More