अगर मोबाइल में मिलने लगे ये 4 संकेत तो समझ जाइए हैक हो गया है आपका फोन!

Hero Image

पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं। हैकर्स कई तरीकों से लोगों के स्मार्टफोन हैक कर लेते हैं। हैकर्स ज्यादातर मामलों में किसी वायरस या मैलवेयर के जरिए मोबाइल हैक करते हैं। वे मोबाइल में सेंध लगाने के बाद यूजर्स का पर्सनल डेटा चुरा लेते है और कई बार तो वे लोगों के बैंक अकाउंट तक को खाली कर देते हैं। हैकर्स कई बार मोबाइल हैक करने के बाद यूजर्स को धमकी भरे कॉल करते हैं और पैसों की डिमांड करते हैं।

मोबाइल में मिलते हैं संकेत:
मोबाइल में कोई वायरस आ जाने या हैक हो जाने पर फोन में कुछ संकेत मिलने लगते हैं। अगर आप इन पर गौर करें तो पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं। दरअसल, जब किसी फोन में हैकर्स सेंध लगाते हैं या उसे हैक करने की कोशिश करते हैं तो कुछ संकेत मिलते हैं। जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

अचानक फोन का स्लो या हैंग हो जाना:
कोई मैलवेयर या वायरस फोन में घुसता है तो आपका फोन जो अब तक सही चल रहा था वो अचानक स्लो हो जाता है। मोबाइल इतना स्लो हो जाता है कि ऐप्स बहुत देरी में खुलती हैं। ऐसी स्थिति में यूजर्स को लगता है कि उनका स्मार्टफोन हैंग हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि फोन में ऐसी स्थिति हैक हो जाने पर भी होती है। बार-बार मोबाइल की स्क्रीन का फ्रीज होना और फोन का क्रैश हो जाना भी हैकिंग के संकेत हो सकते हैं।

बैटरी तेजी से खत्म होना:
अगर आपके फोन में कोई वायरस इंस्टॉल हो गया तो मोबाइल की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। मोबाइल की बैटरी का तेजी से खत्म होना हैकिंग का संकेत हो सकता है। क्योंकि ये ऐप्स स्क्रीन ऑफ होने पर भी काम करते रहते हैं। साथ ही ये आपके फोन से डेटा भी चुरा रहे होते हैं।

ऐसे मैसेज आना:
अगर आपके फोन में बार-बार अकाउंट लॉगइन के कई मैसेज आने लगें तो समझ जाइए आपका फोन हैक हो गया है। ऐसी स्थिति में आप तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को चेक करें। अगर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में किसी संदिग्ध लॉगइन की जानकारी मिले तो आपका फोन हैक हो चुका है।

अनजान कॉल और एसएमएस:
कई बार हैकर्स और साइबर क्रीमिनल्स मोबाइल को ट्रोजन मैसेज के जरिए भी ट्रैप करते हैं। इसके अलावा हैकर्स आपके किसी करीबी के फोन को भी हैक कर सकते हैं, जिससे आपका डेटा चुरा सके। इसलिए किसी भी एसएमएस में आने वाले लिंक पर सोच समझ कर क्लिक करें।

Read More