राहुल गांधी 3 लाख के जूते में पहुंचे संसद? जान लें असली दाम

Hero Image

नई दिल्ली: राहुल गांधी अपने कपड़े और फिर अपने फैशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. जब नेता संसद में सफेद कुर्ता पायजामा में संसद भवन पहुंचते हैं तो वहीं राहुल गांधी जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहन कर जाते हैं. हालांकि, वह मीडिया में महंगे कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. सत्ता पक्ष की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार निशाने साधते रहती है. पहले जैकेट, फिर टी-शर्ट और अब जूते को लेकर वह सोशल मीडिया के निशाने पर हैं.

सोशल मीडिया पर अपने एक स्पोर्ट्स शूज के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में इस जूते की कीमत 3 लाख आंकी जा रही है. सोशल मीडिया पर उनके जूते को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उनके जूते का ब्रांड एक स्विस कंपनी की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर बजाप्ते उस वेबसाइट पर उस जूते की कीमत के साथ उसकी तस्वीर शेयर की गई है. हालांकि, जब फैक्ट चेक किया गया तो असलियत सामने आया. उनके जूते की कीमत 14 से 27 हजार के करीब बताई जा रही है.

गूगल पर हमें क्या दिखा, आपको दिखाते हैं-

ब्रांड की साइट ही बंद है.
राहुल के जूते की कीमत, गूगल करने पर कुछ ये दिखा
हालांकि, जब हमने उनके जूते, जो स्विस कंपनी ‘On’ ब्रांड की बताई जा रही है. अगर आप इसे गूगल पर सर्च करेंगे तो इसकी कीमत अधिकतम 21 हजार है. हालांकि, हमने जैसे ही उस वेबसाइट को ट्रैक करने की कोशिश की तो पेज पर एक पॉप-ऑप मैसेज सामने आ गया. उसमें ‘अपोलोजिज़, वी आर क्लोज्ड फॉर नाऊ….’ यानी कि ये वेबसाइट टेंपररली बंद है. वहीं, एक्स पर D-Intent Data नाम की वेबसाइट ने इसका फैक्ट चेक किया है. जिसमें इस वेबासाइट पर कपड़े, टी-शर्ट, बनियान हर आइटम का दाम 3 लाख दिखाया गया है. वहीं, गूगल पर जूते की कीमत 17 हजार के करीब बताई गई है.

राहुल गांधी पूर्व में कई बार अपने ड्रेस को लेकर भाजपा के निशाने पर आए हैं. साल 2018 में एक बार उनके जैकेट के लिए मेघालय भाजपा की ईकाईं ने उनक पर निशाना साधा था. भाजपा ने उनके जैकेट की कीमत 995 डॉलर यानी की 60 हजार के करीब बताया था. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी बरबेरी ब्रांड की 41 हजार की टी-शर्ट के लिए टारगेट किया था.