चाय की लत की वजह से सेट पर भैंस ले आया अमिताभ का जिगरी, दिन में 3,4 नहीं 30 कप पीता था चाय
Amjad Khan: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक शोले को आज भी लोग पसंद करते हैं। फिल्म के डायलॉग से लेकर किरदार तक खूब फेमस हुए। इन्हीं में से एक किरदार था गब्बर जिसे लोग आज भी याद करते हैं। इस किरदार के बॉलीवुड एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) ने निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था। उन्होंने इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई थी।
उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को खूब भाती थी। हालांकि छोटी उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी लत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
अक्सर आपने लोगों को शराब, सिगरेट की लत लगे हुए सुना होगा। लेकिन अमजद खान (Amjad Khan) को ना तो शराब की लत थी और ना ही वो किसी और तरह के नशे के आदी थे। वह शौकीन थे तो सिर्फ एक चीज के और वो थी चाय। वो दिन भर में कम से कम 30-40 कम तक चाय पी लेते थे। वह चाय पीए बिना रह ही नहीं पाते थे। एक दिन जब सेट पर उन्हें चाय नहीं मिली तो वो काफी परेशान हो गए। उनसे काम तक नहीं हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
एक बार पृथ्वी थिएटर में किसी नाटक की रिहर्सल चल रही थी। इस नाटक का हिस्सा अमजद खान (Amjad Khan) भी थे। रिहर्सल के दौरान जब अमजद ने चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है और आने में समय लगेगा। जैसे तैसे अमजद से वो दिन तो कट गया लेकिन अगले दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख मेकर्स तक सकते में पड़ गए।
अगले दिन शूटिंग सेट पर अमजद अकेले नहीं पहुंचे थे बल्कि उनके साथ दो भैंसे भी थी। जी हां..सेट पर कभी चाय के लिए दूध कम ना पड़े इसके लिए अमजद ने भैंस खरीद ली थी जिन्हें वो सेट पर लेकर आ गए थे। उस समय वो भैंस उन्होंने हजारों रूपए में खरीदी थी।
बता दें कि अमजद खान (Amjad Khan) ने 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें शोले में गब्बर के किरदार के लिए आज भी याद किया जातै है। वह इस किरदार में इतना डूब गए थे कि लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस विलेन की दमदार आवाज आज भी लोगों के कानों में गूंजती है, वो गब्बर के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।
जावेद अख्तर और सलीम खान ने गब्बर की कहानी लिखी और उन्हें गब्बर की आवाज ज्यादा आकर्षक नहीं लगी। वह उनकी जगह डैनी को लेना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से उन्हें इस रोल के लिए अमजद को ही लेना पड़ा। अमजद ने इस किरदार से पूरा न्याय किया और उनका दमदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया।