कोई भी वीडियो बनाने के लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं, अब AI से Google बनाएगा आपके लिए वीडियो
अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वीडियो जेनरेटर लॉन्च किया है. Google के नए एआई मॉडल का नाम Veo है. इस मॉडल के द्वारा आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा Google ने एक नया इमेज जेनरेटर Imagen 3 भी लॉन्च किया है. एआई मॉडल को कमांड देकर इससे फोटो भी तैयार की जा सकेंगी. आइए जानते हैं कि गूगल के ये दोनों एआई मॉडल आपको कैसे फायदा पहुंचाएंगे.
Google ने इन दोनों मॉडल्स को Vertex AI के द्वारा पेश किया है. वर्टेक्स एआई, Google का क्लाउड प्लेटफॉर्म है, जो एंटरप्राइजेज के लिए एआई टूल्स उपलब्ध कराता है. Google के अनुसार, जेनरेटिव एआई बिजनेस ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ी भूमिका निभा रहा है. इसके नए एआई मॉडल्स मार्केट में लोगों को एआई का शानदार एक्सपीरियंस दे सकते हैं.
गूगल का नया AI वीडियो हुआ जेनरेटर
गूगल डीपमांड ने Veo वीडियो जेनरेटर बनाया है. यह एक इमेज-टू-वीडियो मॉडल है, जो फोटो से हाई-क्वालिटी, हाई-डेफिनेशन वीडियो बनाएगा. दावा किया जा रहा है कि इससे एकदम असली दुनिया की तरह दिखने वाला वीडियो कंटेंट बनाया जा सकेगा. अगर ऐसा हुआ तो आपको वीडियो एडिटिंग और कैमरा आदि के झंझट से भी आजादी मिलेगी.
Google ऐसे तैयार करेगा AI से वीडियो
Veo का उपयोग करने के लिए आपको वियो पर इमेज अपलोड करनी है, और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखना है. इस प्रॉम्प्ट में आपको बताना होगा कि आपको किस तरह की वीडियो चाहिए. आप केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर भी एआई मॉडल से वीडियो जेनरेट कर सकते हैं. Vertex AI के जरिए प्राइवेट प्रीव्यू में आपको यह दिखेगा.
Google का नया AI इमेज जेनरेटर
Imagen 3, गूगल का लेटेस्ट इमेज जेनरेटशन टूल है, जिससे रियलिस्टिक और हाई-क्वालिटी इमेज बनाई जा सकेंगी. आपको केवल प्रॉम्प्ट लिखना है, और ये मॉडल फोटो तैयार कर देगा.
Google के ये दोनों एआई मॉडल बिजनेस यानी कमर्शियल यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं. Google Vertex AI कस्टमर्स को अगले हफ्ते से Veo वीडियो जेनरेटर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. Imagen 3 को भी अगले हफ्ते सभी Vertex AI कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़े :-