भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli को चोट लगने की बड़ी खबर सामने आ रही है

Hero Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Border Gavaskar Trophy के दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सुनने में आ रही है. भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहलाने वाले पूर्व कप्तान Virat Kohli का एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, इस फोटो में विराट कोहली के पैर में बैंडेज बंधी है, जिससे ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस अहम टेस्ट मैच से पहले वे चोटिल कैसे हो गए. हालांकि अब तक टीम इंडिया मैनेजमेंट की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. इसके चलते भी पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस डेनाइट टेस्ट मैच से पहले अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है.

घुटने पर पट्टी बंधी है, दौड़ने में नहीं दिखे असमर्थ

Virat Kohli की यह फोटो टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के समय की है. Virat अपने घुटने पर पट्टी बांधे हुए दिखाई दे रहे, जिससे उनके घुटने में चोट लगी होने की आशंका जताई गई है. हालांकि Virat Kohli ने प्रैक्टिस सेशन में सभी ड्रिल्स में भाग लिया है, जिसमें उन्हें कोई प्रॉब्लम दिखाई नहीं दी है. कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के समय मैदान में रनिंग भी की है और फील्डिंग भी की है. इस दौरान उन्होंने नेट्स सेशन में बैटिंग भी की है. इसमें भी वे परेशानी में नहीं दिखाई दिए हैं. इसके बावजूद घुटने पर पट्टी बंधी होने के कारण कई तरह की अफवाह उड़ रही हैं.

वार्म-अप मैच में नहीं लिया था Virat ने हिस्सा

Virat ने एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के वार्मअप के लिए प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ आयोजित प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था. इसके बजाय वे नेट्स में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर अभ्यास करते दिखाई दिए थे. उनके मैच में नहीं खेलने के चलते भी चोट की अफवाह उड़ रही थी.

पिंक बॉल टेस्ट में है ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड

पर्थ में सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा तरीके से रौंद दिया है. सीरीज में 1-0 से पीछे होने के चलते ऑस्ट्रेलिया पलटवार के मूड में है. ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट मोड में खेला जाना है यानी पिंक बॉल से मुकाबला होगा. आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का बहुत ही जबरदस्त रिकॉर्ड है और वो अब तक एक बार भी नहीं हारी है. इसके उलट भारत के पास इसका बहुत अधिक अनुभव नहीं है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है. एडिलेड के मैदान पर कोहली हैं ग्रेट

ऐसे में टीम इंडिया के लिए Virat Kohli का फिट रहना बहुत ही जरूरी है, जो एडिलेड ओवल की पिच के ‘मास्टर बल्लेबाज’ माने जाते हैं. इस मैदान में 36 साल के विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पारियां खेली हैं, जिनमें 63.62 के जबरदस्त औसत से 509 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं. यदि वे शतक और बना लेते हैं तो किसी भी विदेशी बल्लेबाज का एडिलेड में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जिसमें वे फिलहाल इंग्लैंड के महान जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं. Virat का पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में भी बढ़िया रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक भारत के लिए डेनाइट टेस्ट क्रिकेट में 6 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 46.16 के औसत से एक शतक और एक फिफ्टी के साथ 277 रन बनाए हैं. अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में 2019 में Virat ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डंस में नॉटआउट 136 रन की पारी खेली थी, जो अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाजी का इकलौता शतक है. लगातार असफलता से जूझ रहे Virat ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक बनाकर फॉर्म में वापसी की थी. इस पारी से ही भारत की जीत पक्की हो गई थी.

यह भी पढ़े :-