मेरठ कैसीनो कांड: 67 लोगों की उड़ी नींद, होटल में कैसीनो खेलने वालों की फोटो आई सामने, बुधवार को कोर्ट में सुनवाई

Hero Image
रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में हुए कैसीनो कांड में पुलिस ने डीवीआर सीसीटीवी फुटेज के जरिए 67 लोगों की पहचान की है। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी 67 लोगों को बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा था। अधिकांश लोगों के पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस अब 13 नवंबर को कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है, ताकि आगे के कार्रवाई बढ़ाई जा सके।
ये था होटल कैसिनो कांडहोटल हारमनी इन में कैसीनो की सूचना पर मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के निर्देश पर पिछले माह दबिश दी गई थी, जिसमें पुलिस ने छह युवतियों और भाजपा नेता सहित 15 रसूखदार लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए नामचीन लोगों में शास्त्रीनगर निवासी होटल स्वामी भाजपा नेता नवीन अरोड़ा, साझेदार राजेश मिगलानी निवासी सम्राट पैलेस (हैंडलूम व्यापारी), राजेश जुनेजा निवासी सोतीगंज (मेटल कारोबारी), अशोक तनेजा निवासी पंचवटी परतापुर (गुब्बारा फैक्टरी) और अमित चांदना निवासी बेगमबाग (मोटर के तार की ट्रेडिंग) समेत 15 लोगों को नामजद किया था।
होटल में मौके पर होटल मालिक नवीन अरोड़ा समेत आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। उसी दौरान पुलिस ने होटल से सीसीटीवी कैमरे की छह डीवीआर बरामद की थी। इन डीवीआर को पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से अनलॉक कर 67 लोगों की पहचान कर कई के बयान दर्ज कर चुकी है। बयान देने वाले अधिकांश सभी लोगों ने एक ही जवाब दिया कि वो होटल में खाना खाने गए थे। सीसीटीवी फुटेज में 67 लोगों की हुई पहचानपुलिस ने जैसे ही डीवीआर को चेक करना शुरू किया तो मेरठ सहित अन्य राज्यों की सफेदपोश नेता, स्पोर्ट्स, सर्राफा, बिल्डर कारोबारी के चेहरे सामने आए।
पुलिस ने सभी की पहचान कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। बयान देने आए सभी व्यक्तियों के एक ही रटा रटाया जवाब था कि होटल में खाना खाने गए थे। सूत्रों के अनुसार, फुटेज में कई लोग जो खुद खेलने के साथ खिलवाते भी थे। आकिब गाजी, निखिल ग्रोवर, टिन्नी, गगन गुप्ता, हैप्पी भाटिया अनिल छाबड़ा, गौरव महाजन। इनमें से कई के बयान दर्ज हो चुके हैं। 13 नवंबर को कोर्ट नामजद आरोपियों को जेल भेजता है या फिर बेल देता है। होटलों पर पुलिस और जिला प्रशासन सख्तपुलिस और जिला प्रशासन ने मेरठ में आलीशान होटलों का डेटा तैयार किया है।
वहीं, होटलों द्वारा हर माह बढ़ती हुई जीएसटी भरना प्रशासन को चौंका रहा था। सूत्रों की मानें तो पुलिस की शुरुआती जांच में होटलों में कैसिनो जैसे प्रोग्राम और अन्य अनैतिक कार्य की जानकारी प्रकाश में आई। इसी जांच में अब पुलिस परत दर परत खोलने में लग चुकी है, जिससे कई होटलों मालिकों और उनके पार्टनरों में बेचैनी देखी जा रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि 13 नवंबर को न्यायालय के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।