Honda इस महीने भारतीय बाजार में पेश करेगी पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, Activa EV की चर्चा शुरू
Honda Electric Two Wheeler Unveil In 27th November: होंडा के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया आगामी 27 नवंबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अनवील करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होगी या इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेकिन एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि होंडा एक्टिवा अपने ग्रीन अवतार, यानी एक्टिवा इलेक्ट्रिक के रूप में आ सकती है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक?दरअसल, लंबे समय से खबरें चल रही है कि होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है और इसकी टेस्टिंग भी चल रही हैं। चूंकि, एक्टिवा कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल है, ऐसे में होंडा के लिए यह विन-विन सिचुएशन है कि वह एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह आगामी 27 नवंबर को ही पता चलेगा कि होंडा एक्टिवा ईवी आ रही है या कोई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर का मोटरसाइकल मॉडल। लेकिन इन सबके बीच लोगों में होंडा के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए क्रेज शुरू हो चुका है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इन कंपनियों को देगी टक्करआपको बता दें कि भारतीय बाजार में फिलहाल टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी 3 स्थापित कंपनियां ही हैं, जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक रहे हैं। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक और ऐथर एनर्जी समेत और भी नई-पुरानी कंपनियां हैं, जो कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सक्रिय है और अच्छी-खासी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक बेचती भी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया आने वाले समय में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, हीरो वीडा वी1, ओला एस1 प्रो, ऐथर 450एक्स समेत अन्य ई-स्कूटर को टक्कर देने की तैयारी में है।
Next Story