अंबानी फैमिली में Rolls Royce की लग्जरी कारों की भरमार, नीता अंबानी की 12 करोड़ तो अनंत की कलिनन 14 करोड़ रुपये की
मुकेश अंबानी की सुपर लग्जरी गैराज में 2022 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन (2022 Model Rolls-Royce Cullinan) एसयूवी भी है, जिसकी कीमत सवा आठ करोड़ रुपये है।
रोल्स रॉयस कलिनन 2019 मॉडल
मुकेश अंबानी फैमिली में 2019 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन (2019 Model Rolls-Royce Cullinan) एसयूली है, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है।
रोल्स रॉयस कलिनन 2021 मॉडल
अंबानी फैमिली के मुंबई स्थित एंटीलिया घर में सैकड़ों लग्जरी कारें हैं और इननमें 2021 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन (2021 Model Rolls-Royce Cullinan) भी है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
स्काई ब्लू कलर की 2024 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज
अनंत अंबानी अक्सर 2024 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के साथ नजर आते हैं, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि अनंत अंबानी की शादी में अक्सर रोल्स रॉयस की कलिनन सीरीज एसयूवी गेस्ट को लाने-ले जाने के काम में नजर आई थीं।
ऑरेंज कलर की 2023 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी 2023 मॉडल रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैच चढ़ते हैं और यह कस्टमाइज्ड ऑरेंज पेंट जॉब के साथ है। इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है।
2023 मॉडल रोल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड
मुकेश अंबानी की रोल्स रॉयस कार कलेक्शन में 2023 मॉडल घोस्ट एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल भी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है।
रोल्स रॉयस फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस 2019 मॉडल
अंबानी फैमिली के पास फैंटम सीरीज की रोल्स रॉयस कारों में एक 2019 मॉडल फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल भी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है।
नीता अंबानी की फेवरेट रोल्स रॉयस कार
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर Rolls-Royce Phantom VIII EWB सुपर लग्जरी सेडान के साथ नजर आती हैं और इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये बताई जाती है। आपको बता दें कि अंबानी फैमिली की ज्यादातर रोल्स रॉयस कारें कस्टमाइज्ड हैं और इनमें अपनी पसंद के अनुसार पेंट जॉब किया गया है। साथ ही ये सेफ्टी के मामले में भी धांसू हैं और यही वजह है कि इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं।
अंबानी फैमिली की खास रोल्स रॉयस फैंटम कार
हाल ही में आकाश अंबानी और नीता अंबानी अपने जन्मदिन के मौके पर मुंबई की सड़कों पर ओपेन रूफ वाली रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे लग्जरी कार के साथ नजर आए थे। इस लग्जरी सेडान की कीमत 7 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
रोल्स रॉयस फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस 2019 मॉडल
अंबानी फैमिली के पास फैंटम सीरीज की रोल्स रॉयस कारों में एक 2019 मॉडल फैंटम एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल भी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है।