Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल 89999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, स्प्लेंडर और पल्सर से मुकाबला

Hero Image
Oben Rorr EZ Launch Price Features: ओबेन इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में छाने की पूरी तैयारी में है। कुछ महीने पहले किए वादे पर खड़ा उतरते हुए कंपनी ने अपनी नई सिटी कम्यूटर मोटरसाइकल ओबेन रोर ईजी लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 89,999 रुपये है। लॉन्च के साथ ही Rorr EZ की सिर्फ 2,999 रुपये बुकिंग खोल दी है और साथ ही स्टोर्स पर तुरंत टेस्ट राइड्स और डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत में ज्यादातर 125 सीसी बाइक के मुकाबले ओबेन रोर ईजी सस्ती है और लुक-फीचर्स के मामले में बेहतर है।
Oben Rorr EZ: कलर ऑप्शन और प्राइस

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रो एंबर, सर्ज साइन, ल्यूमिना ग्रीन, और फोटॉन वाइट जैसे 4 आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सभी मॉडल शानदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ही कंफर्ट के कॉम्बो के रूप में आई है। कीमत की बात करें तो इसके 2.6 kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये, 3.4 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 4.4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। ये एक्स शोरूम प्राइस हैं।


Oben Rorr EZ: लुक-डिजाइन और फीचर्स

ओबेन रोर ईजी को नियो-क्लासिक डिजाइन और खास ARX फ्रेमवर्क पर बनाया गया है। देखने में यह काफी आकर्षक लगती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और इंडिकेटर, बेहतर विजिबिलिटी के लिए कलर एलईडी डिस्प्ले, जिसमें राइडर को डायग्नोस्टिक जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं, इसमें इको, सिटी, और हैवॉक जैसे 3 राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसे आप अपनी यात्रा को बैटरी लाइफ बढ़ाने या हाई परफॉरमेंस प्राप्त करने के लिए सेट कर सकते हैं। इसके अलावा अनलॉक बाय ऐप, जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन और डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स ओबेन रोर ईजी को सुरक्षित और भरोसेमंद राइड देते हैं।


Oben Rorr EZ: रेंज-स्पीड और चार्जिंग

ओबेन इलेक्ट्रिक का दावा है कि रोर ईजी की सिंगल चार्ज रेंज 175 किलोमीट तक की है। हालांकि, लोअर वेरिएंट की रेंज इससे कम होगी, फिर भी कंपनी का कहना है यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बार-बार चार्ज करने की झंझट के बिना शहर में आसानी से आने-जाने की सुविधा देती है। वहीं, स्पीड की बात करें तो रोर ईजी के सभी वेरिएंट्स शानदार परफॉरमेंस देते हैं और सभी की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है। महज 3.3 सेकेंड में इसे 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। इसके अलावा यह फास्ट-चार्जिंग से लैस है, जिससे इसे सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।


Oben Rorr EZ: बैटरी पैक और पावर

ओबेन रोर ईजी को 2.6 kWh, 3.4 kWh और 4.4 kWh जैसे 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। 52 न्यूटन मीटर का क्लास-लीडिंग टॉर्क होने से यह इलेक्ट्रिक बाइक तेजी से एक्सेलरेट करती है और एक स्मूथ और रोमांचक राइड का एक्सपीरियंस देती है। जिससे यह शहर के ट्रैफिक में चलाने के लिए एक बेहतरीन बाइक है। रोर ईजी की खास बातें इसकी कटिंग ऐज पेटेंटेड हाई-परफॉर्मेंस LFP बैटरी टेक्नॉलजी है, जो 50 पर्सेंट ज्यादा टेंपरेंचर रसिस्टेंट और 2 गुना लॉन्ग लाइफ के साथ आती है।


‘भारत में डिजाइन, इंजीनियर, डेवलप और मैन्युफैक्चर’

ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने रोर ईजी सीरीज मोटरसाइकल लॉन्च करते हुए कहा कि एक ऐसे बाजार में, जहां मोटरसाइकल की बिक्री स्कूटर से भी दोगुनी है, रोर ईजी का लॉन्च भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम है। पूरी तरह से भारत में डिजाइन, इंजीनियर, डेवलप और मैनुफैक्चर की गई रोर ईजी मेक इन इंडिया मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रोजाना के यात्रियों की जरूरतों और उम्मीदों को समझते हुए रोर ईजी को इस तरह तैयार किया गया है कि यह भरोसेमंद, कुशल और आधुनिक सुविधाएं देती है और ये सिटी लाइफ में आसानी और स्टाइल के साथ सफर करने में मददगार हैं।


60 नए शोरूम खोलने की तैयारी

आपको बता दें कि ओबेन इलेक्ट्रिक आने वाले महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में 60 नए शोरूम खोलने की तैयारी में है। बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, जयपुर और केरल में अपनी मजबूत उपस्थिति को बढ़ाते हुए ओबेन इलेक्ट्रिक पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ बनाने के प्रति कमिटेड है।