Hero Image

बड़ी स्क्रीन समेत कई नई खूबियों के साथ टाटा पंच बन गई और भी जानदार, कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू

New Tata Punch Features: टाटा मोटर्स ने अपनी टॉप सेलिंग कार पंच के अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर ग्राहकों की बल्ले-बल्ले करा दी है। जी हां, सेगमेंट में सबसे बड़ी 10.25 इंच की स्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट समेत और भी खास खूबियों के साथ अब टाटा पंच और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी कार बन गई है। पंच के अपडेटेड मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है, यानी आप कम दाम में अब ज्यादा खूबियों वाली कार खरीद सकते हैं। टाटा पंच इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और इसके पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल हैं। क्या-क्या नई खूबियांअब बात करें टाटा पंच के 2024 मॉडल की तो इसके प्योर, प्योर (ऑप्शनल), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस जैसे कुल 10 वेरिएंट है। पंच के इन वेरिएंट्स में काफी सारी नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सेगमेंट फर्स्ट 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले प्रमुख हैं। साथ ही इसमें रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, सेंटर कंसोल में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट रो आर्मरेस्ट जैसी खूबियां भी जोड़ी गई हैं।
पावरफुल और सेफ्टी से भरपूरटाटा पंच के अपडेटेड मॉडल के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 86 बीएचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। टाटा पंच में 5 स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स विकल्प देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि टाटा पंच अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार है और बीते अगस्त में भी यह टॉप 10 में रही। कम दाम में ज्यादा फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की वजह से टाटा पंच को हर महीने खूब ग्राहक मिल रहे हैं। जो लोग अपने लिए हैचबैक खरीदने जाते हैं, वो पंच की खूबियों पर रिझ जाते हैं और वे टाटा की इस माइक्रो एसयूवी को घर ले आते हैं।

READ ON APP