इस साल मारुति ने अकेले जितनी कारें बेचीं, उतनी तो हुंडई, टाटा और महिंद्रा मिलकर भी नहीं बेच पाईं, देखें दिलचस्प आंकड़े
साल 2024 के 11 महीनों में जनवरी से नवंबर के दौरान मारुति सुजुकी ने अकेले 1.63 मिलियन कारें बेचीं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया रही, जिसने कुल 5,63,225 कारें बेचीं। तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही, जिसने कुल 5,18,252 कारें बेचीं। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा चौथे स्थान पर रही और इसने कुल 4,87,036 कारें इस साल जनवरी से नवंबर तक बेची हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हुंडई, टाटा और महिंद्रा की संख्या अकेले मारुति सुजुकी से 60 हजार यूनिट कम है।
इन दो कारों की सबसे ज्यादा बिक्री
भले मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचती हों, लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की नामोनिशान नहीं है। इस साल जनवरी से नवंबर के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा पंच है, जिसे 1,86,958 ग्राहकों ने खरीदा है। वहीं, दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा है, जिसे 1,74,311 ग्राहकों ने खरीदा है। ये आंकड़े SIAM के हैं।
मारुति सुजुकी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारें
इस साल मारुति सुजुकी की 5 सबसे ज्यादा बिकने वालीं कापों में पहले स्थान पर 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा है, जिसे 1,74,035 ग्राहकों ने जनवरी से नवंबर 2024 के दौरान खरीदा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर है, जिसे 1,73,552 ग्राहकों ने खरीदा। तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी है, जिसे 1,70,824 ग्राहकों ने खरीदा। चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी बलेनो है, जिसे 1,62,982 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जिसे 1,62,387 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी की 17 कारें बिकती हैं
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, इग्निस, सिलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो जैसी कारें बेचती हैं। वहीं, सेडान सेगमेंट में डिजायर और सिआज बेचती हैं। वैन सेगमेंट में ईको खूब बिकती है। यूटिलिटी वीइकल सेगमें में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और इनविक्टो जैसी कारें हैं।
हुंडई की भारत में धांसू कारें
हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड आई10 नियॉस और आई20 के साथ ही आई20 एन लाइन जैसी कारें बेचती हैं। वहीं, सेडान सेगमेंट में ऑरा और वरना के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एक्सटर, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, क्रेटा एन लाइन, अल्कजार, टुसों और ईवी सेगमेंट में कोना और आयोनिक जैसी गाड़ियां बेचती हैं।
टाटा मोटर्स की पॉपुलर कारें
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में एंट्री लेवल हैचबैक टियागो और टियागो ईवी और एंट्री लेवल सेडान टिगोर और टिगोर ईवी के साथ ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ऑल्ट्रोज बेचती है। टाटा की एसयूवी सेगमेंट में पंच, पंच ईवी, नेक्सॉन, नेक्सॉन ईवी, कर्व, कर्व ईवी, हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियां हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की जबरदस्त एसयूवी
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में ज्यादातर एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां बेचती हैं, जिनमें बोलेरो, बोलेरो नियो, बोलेरो नियो प्लस, एक्सयूवी 3एक्सओ, थार, थार रॉक्स, स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो-एन, एक्सयूवी700 के साथ ही एक्सयूवी400, बीई6 और एक्सईवी 9ई जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी हैं।