साल 2024 में इन 6 नई मोटरसाइकल ने चुराया लोगों का दिल, रॉयल एनफील्ड बाइक्स का क्रेज
हीरो एक्सट्रीम 125आ, ट्रायम्फ स्पीड टी4, जावा 350, बीएसएन गोल्ड स्टार 650, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 ने अपनी खूबियों से सबको प्रभावित किया। इन बाइक्स ने अपने सेगमेंट में अलग पहचान बनाई। प्राइस, परफॉर्मेंस, स्टाइल और यूज के मामले में ये बाइक्स सबसे आगे रहीं।
रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने गोवा के बेहद पॉपुलर कल्चर को दर्शाते हुए नई गोअन क्लासिक 350 बाइक लॉन्च की, जिसका लुक बेहद आकर्षक है। एप हैंगर हैंडलबार, सिंगल सीट, कटे हुए रियर फेंडर, वाइट वॉल टायर और खूबसूरत रंग इसे खास बनाते हैं। स्मूथ इंजन और कंफर्टेबल राइडिंग पोस्चर इसे डेली यूज के लिए बेहतरीन बनाते हैं। गोअन क्लासिक 350 की एक्स शोरूम प्राइस 2.35 लाख रुपये से लेकर 2.38 लाख रुपये तक है।
BSA Gold Star 650
बीएसए गोल्ड स्टार 650 की एक्स-शोरूम कीमत 2,99,990 रुपये से शुरू होकर 3,34,990 रुपये तक जाती है। इस नियो-रेट्रो बाइक में 652 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क और 45 एचपी की पावर देता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक की सीट हाइट 780 एमएम है। खूबियों की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के टायर हैं। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और एबीएस हैं।
Hero Xtreme 125R
हीरो एक्सट्रीम 125आर 125cc सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 को टक्कर देने आई है। इसकी आकर्षक कीमत और शानदार स्टाइलिंग इसे भीड़ से अलग करती है। पावरफुल इंजन शहर और हाइवे दोनों के लिए इसे मजेदार बनाता है। इसकी हैंडलिंग भी बेहतरीन है। एक्सट्रीम 125आर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस महज 95,000 रुपये से लेकर 99,500 रुपये तक है।
Jawa 350
जावा 350 का नया वर्जन स्पोर्टी लुक के साथ आया है। इसका इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ और पावरफुल है। ओवरटेकिंग के लिए एक्सेलरेशन काफी अच्छा है। हैंडलिंग और हाई स्पीड स्टैबिलिटी भी बेहतरीन है। जावा 350 की एक्स शोरूम 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है।
Royal Enfield Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड की धांसू बाइक गुरिल्ला 450 हिमालयन 450 वाले प्लैटफॉर्म पर बनी है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स हैं। लो स्टांस, 17 इंच के पहिये और आकर्षक कलर इसे सड़क पर अलग दिखाते हैं। इंजन काफी पावरफुल है। राइडिंग पोस्चर भी कंफर्टेबल है। आप अगर ऑफ-रोडिंग नहीं करना चाहते, तो यह एक ऑल-राउंडर बाइक है। गुरिल्ला 450 की एक्स शोरूम प्राइस 2.39 लाख रुपये से लेकर 2.54 लाख रुपये तक है।
Triumph Speed T4
ट्रायम्फ स्पीड टी4 कंपनी का बेहद खास बाइक स्पीड 400 का सस्ता वर्जन है। हालांकि, इसका इंजन स्पीड 400 से थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन इसमें बेहतर टॉर्क है। मैकेनिकल थ्रॉटल अच्छा फीडबैक देता है। राइड क्वॉलिटी भी शानदार है। अगर आपको शहर में रोजाना चलाने के लिए 400 सीसी बाइक चाहिए, तो स्पीड टी4 एक अच्छा विकल्प है। ट्रायम्फ स्पीड टी4 की कीमत अब महज 1.99 लाख रुपये हो गई है।