New Maruti Dzire की भारत में 11 हजार रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू, पुराने मॉडल को 27 लाख ग्राहक मिले

Hero Image
New Maruti Dzire Pre-Booking Starts: मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर सेडान डिजायर के अपडेटेड मॉडल की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। मारुति सुजुकी ने फोर्थ जेनरेशन डिजायर की बुकिंग शुरू कर दी है। ऑल न्यू डिजायर अगले हफ्ते 11 नवंबर को लॉन्च हो रही है। ऐसे में आप भी अगर लंबे समय से अपडेटेड डिजायर का इंतजार कर रहे हैं तो मौका है कि आप इसे बुक करा सकें।
नई डिजायर को कंपनी काफी सारे कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलावों के साथ पेश करने जा रही है। आइए, आपको डिजायर सेडान के इतिहास से लेकर वर्तमान और आगामी मॉडल के बारे में बताते हैं। अब तक 27 लाख लोगों की पसंदमारुति सुजुकी ने साल 2008 में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में अपनी फर्स्ट जेनरेशन डिजायर को लॉन्च किया था। तब से अब तक इसके काफी सारे अपडेटेड मॉडल आ चुके हैं और 27 लाख से ज्यादा लोगों ने यह सेडान खरीदी है। मारुति सुजुकी डिजायर हमेशा से सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है और यह कंपनी की भी टॉप सेलिंग कारों में से एक है।
अब ग्राहकों को इसकी चौथी पीढ़ी के मॉडल का बेसब्री से इंतजार है और 11 नवंबर को उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस सेडान में काफी सारी नई खूबियांऑल न्यू डिजायर लॉन्च से पहले ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ीं काफी सारी डिटेल सामने आ गई हैं। अपडेटेड डिजायर देखने में बिल्कुल नई है और इसमें नए डिजाइन वाली ग्रिल के साथ ही फ्रंट और रियर में नए बंपर और बिल्कुल ही नए डिजाइन वाले लाइट सेटअप देखने को मिलेंगे। नई डिजायर का इंटीरियर भी पुराने मॉडल से अलग होगा और इसमें बड़ी स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसी खूबियों के साथ ही 6 एयरबैग, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
‘अपडेटेड डिजायर हो गई है मॉडर्न’मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी का कहना है कि साल 2008 से मारुति सुजुकी डिजायर की जर्नी काफी शानादर रही है और यह लोगों की फेवरेट सेडान बनी हुई है। अब नई डिजायर में काफी सारे बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स के साथ ही मॉडर्न डिजाइन फिलॉसफी, सुपीरियर कंफर्ट और कटिंग-एज-टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी, जो इसे नए जमाने की सेडान बनाएगी।