भारत में 17-12 जनवरी तक लगेगा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो, भाग लेंगी दुनियाभर की कार-बाइक कंपनियां, देखें सारी जानकारी

Hero Image
Bharat Mobility Global Expo 2025 Details: भारत में अगले महीने कार और टू-व्हीलर्स समेत अन्य वाहनों का सबसे बड़ा मेला लगने वाला है। जी हां, यहां बात हो रही है भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का, जिसे पहले ऑटो एक्सपो के नाम से जाना जाता था। साल 2025 के ऑटो एक्सपो को अब तक का सबसे ऑटोमोबाइल शो बनाने के लिए सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के साथ ही ACMA और CII पुरजोर कोशिशें कर रही हैं और अगले महीने दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के साथ ही द्वारका स्थित यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में भव्य आजोजन होगा।ऑटो एक्सपो 2025 में रेकॉर्ड संख्या में 34 वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। यह 1986 में शुरू हुए इस आयोजन में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। यहां कई तरह की गाड़ियों के साथ ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ीं नई टेक्नॉलजी के बारे में लोग जान सकेंगे और देख सकेंगे। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लगभग 34 वाहन विनिर्माता भाग लेंगे और अलग-अलग पावरट्रेन से जुड़ीं टेक्नॉलजी को शोकेस करेंगे।
ये कार कंपनियां ले रही हैं हिस्साऑटो एक्सपो 2025 में आम कारों से लेकर लग्जरी गाड़ियों, दोपहिया वाहनों, कॉमर्शियल वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों तक, सब कुछ देखने को मिलेगा। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया जैसी बड़ी भारतीय और विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश करेंगी। लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, पॉर्शा इंडिया और बीवाई भी अपने बेहतरीन मॉडल शोकेस करेंगी।
इन टू-व्हीलर कंपनियों का दिखेगा जलवाऑटो एक्सपो 2025 में टू-व्हीलर सेगमेंट में भी काफी रौनक रहेगी। टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकल और इंडिया यामाहा जैसे बड़े नाम अपनी नई बाइक्स और स्कूटर दुनिया के सामने पेश करेंगे। कॉमर्शियल वाहनों में वॉल्वो आयशर कॉमर्शियल वीइकल्स, अशोक लेलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया जैसी कंपनियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा फोकसआपको बता दें कि इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी खासा ध्यान रहेगा। ऐथर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईकेए मोबिलिटी, ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी कई ईवी कंपनियां अपने नए मॉडल दुनिया के सामने पेश करेंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किस तरह की टेक्नॉलजी और डिजाइन पेश करती हैं। यहां बताना जरूरी है कि पिछला ऑटो एक्सपो 11-18 जनवरी 2023 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हुआ था। वहीं, पहला भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इस साल 1-3 फरवरी तक भारत मंडपम में आयोजित किया गया था। अब साल 2025 का ऑटो एक्सपो न सिर्फ वाहन प्रेमियों के लिए, बल्कि पूरे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा आयोजन होगा। (Image- Bharat Mobility Expo Website)