Hero Image

3 लाख रुपये तक में 400cc तक की 10 धांसू मोटरसाइकल, नई TVS Apache RR 310 और Triumph Speed T4 की एंट्री

भारत में मोटरसाइकल खरीदने वालों में काफी संख्या ऐसे लोगों की है, जो 300 सीसी से लेकर 400 सीसी तक के टू-व्हीलर खरीदने पर जोर देते हैं और इनको रॉयल एनफील्ड के साथ ही बजाज, टीवीएस, होंडा, ट्रायम्फ और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों के मोटरसाइकल पसंद आते हैं। इस हफ्ते टीवीएस मोटर कंपनी की नई अपाचे आरआर 310 और ट्रायम्फ द्वारा स्पीड 400 टी4 जैसे नए मॉडल लॉन्च किए जाने के बाद लगा कि आपको जरूर बताएं कि 300-400 सीसी तक में वो 10 कौन सी बाइक है, जिन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिलता है और ये पावर-फीचर के मामले में भी अच्छे हैं।
नई टीवीएस अपाचे आरआर 310

टीवीएस मोटर की फ्लैगशिप मोटरसाइकल अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) ने हालिया लॉन्च अपडेटेड मॉडल में अब 38 पीएस की पावर, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, एयरोडायनैमिक विंगलेट्स, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही ट्रांसपेरेंट क्लच कवर जैसी खूबियां मिलती हैं। नई टीवीएस अपाचे आरआर 310 के कुल 3 वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 2,75,000 रुपये से लेकर 2,97,000 रुपये तक है।


ट्रायम्फ स्पीड टी4

ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने भारत में 400 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती मोटरसाइकल ट्रायम्फ स्पीड टी4 (Triumph Speed T4) लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस महज 2.17 लाख रुपये है।


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

भारत में 350 सीसी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की एक्स शोरूम प्राइस 1.93 लाख रुपये से लेकर 2.24 लाख रुपये तक है।


जावा 42 एफजे

हालिया लॉन्च जावा 42 एफजे (Jawa 42 FJ) की एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.20 लाख रुपये तक है।


बजाज पल्सर एनएस400जी

बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज में सबसे पावरफुल मोटरसाइकल पल्सर एनएस400जी (Bajaj Pulsar NS400Z) की एक्स शोरूम प्राइस 1.84 लाख रुपये है।


होंडा हाइनेस सीबी350

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया की 350 सीसी सेगमेंट में पॉपुलर बाइक हाइनेस सीबी 350 (Honda Hness CB350) की एक्स शोरूम प्राइस 2.09 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये तक है।


रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड की आइकॉनिक मोटरसाइकल बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की एक्स शोरूम प्राइस 1.73 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है।


जावा 42

जावा येजदी मोटरसाइकल्स की पॉपुलर बाइक जावा 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) की एक्स शोरूम प्राइस 2.12 लाख रुपये से लेकर 2.29 लाख रुपये तक है। वहीं, हालिया लॉन्च जावा 42 एफजे (Jawa 42 FJ) की एक्स शोरूम प्राइस 1.99 लाख रुपये से लेकर 2.20 लाख रुपये तक है।


रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350

रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) की एक्स शोरूम प्राइस 2.05 लाख रुपये से लेकर 2.29 लाख रुपये तक है।


ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स

ट्रायम्फ की धांसू मोटरसाइकल स्क्रैम्बलर 400एक्स (Triumph Scrambler 400 X) की एक्स शोरूम प्राइस 2.64 लाख रुपये है।

READ ON APP