2024 Honda Amaze की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिटेल आई सामने, 4 दिसंबर को होगी धमाकेदार एंट्री
टीजर इमेज की मानें तो आगामी होंडा अमेज अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज पर होंडा की ग्लोबल सेडान सिविक की काफी सारी झलक दिखेगी। इस कॉम्पैक्ट सेडान में हनीकंब पैटर्स वाली नई ग्रिल, स्लीकर एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, शार्क फिन एंटिना और नए रियर स्पॉयलर के साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिखेंगे। कुल मिलाकर अमेज का आगामी मॉडल काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश है और स्केज इमेज देखकर लग रहा है कि यह कॉम्पैक्ट सेडान की सबसे आकर्षक गाड़ी होगी।
काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे!
2024 होंडा अमेज के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो यह सेडान अपने अपडेटेड अवतार में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही मॉडर्न डैशबोर्ड से लैस होगी। इसमें 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है और यह सेगमेंट फर्स्ट फीचर होगा। बाद बाकी इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीज सीट अपहॉल्स्ट्री, आयताकार एसी वेंट्स, छोटी स्क्रीन के साथ HVAC पैनल और टच कैपासिटिव बटन केबिन को देखने में काफी धांसू बनाते हैं। स्केच इमेज से एक बात और पता चल रही है कि अपडेटेड अमेज में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं और ऐसा हुआ तो अमेज अपने सेगमेंट की सबसे खास कार बन जाएगी।
इंजन में बदलाव होंगे या नहीं?
आपको बता दें कि अब तक यही जानकारी सामने आ रही है कि आगामी होंडा अमेज 2024 मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर नेचुरली एक्सपिरेटेड 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 90 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। बाद बाकी माना जा रहा है कि इस बार अमेज को बेहतर माइलेज के साथ पेश किया जा सकता है। नई अमेज का मुकाबला नई मारुति सुजुकी डिजायर के साथ ही हुडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी कारों से होगा।