CNG कार मार्केट में 21 पर्सेंट शेयर के साथ टाटा मोटर्स की धूम, पंच सीएनजी टॉप सेलिंग तो नेक्सॉन iCNG का भी क्रेज
टाटा मोटर्स ने CNG कार सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। कंपनी के पास सीएनजी कारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है और रणनीतिक फैसलों के कारण वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कुल सीएनजी मार्केट का 21.1 पर्सेंट हिस्सा टाटा मोटर्स के पास रहा। दिल्ली में सीएनजी कारों की बिक्री कुल कार बिक्री का 23 फीसदी रही, जो दर्शाता है कि दिल्ली में सीएनजी कारों की मांग काफी ज्यादा है। कंपनी लगातार नए और बेहतर सीएनजी मॉडल बाजार में ला रही है।
टाटा की सीएनजी कारों की बिक्री के आंकड़े
टाटा मोटर्स की सीएनजी कारों की रेंज में टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, ऑल्ट्रोज और पंच शामिल हैं। इन कारों के सीएनजी मॉडल की बिक्री भी काफी अच्छी रही है। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, ऑल्ट्रोज और पंच की सीएनजी मॉडल की बिक्री क्रमशः कुल बिक्री का 22 फीसदी, 48 फीसदी, 30 फीसदी, 32 फीसदी और 35 फीसदी रही। टाटा पंच सीएनजी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। उसके बाद नेक्सॉन, ऑल्ट्रोज, टिगोर और टियागो का नंबर आता है। ये आंकड़े टाटा मोटर्स की पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी
टाटा मोटर्स के सीएनजी प्रोडक्ट्स की बात करें तो Nexon iCNG एक बेहतरीन विकल्प है। नेक्सॉन अपने स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए जानी जाती है। सितंबर 2024 में लॉन्च हुई नेक्सॉन आईसीएनजी भारत की पहली ऐसी एसयूवी है, जिसमें ट्विन-सिलिंडर सीएनजी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 100 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्विन-सिलिंडर टेक्नॉलजी की वजह से इसकी बूट स्पेस 321 लीटर की है। नेक्सॉन आईसीएनजी में वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स भी हैं।
टाटा पंच सीएनजी
टाटा पंच आईसीएनजी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कार है। अगस्त 2023 में पंच सीएनजी लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में 83 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। पंच आईसीएनजी में भी ट्विन-सिलिंडर सीएनजी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। यह कार डायरेक्ट सीएनजी मोड स्टार्ट फीचर के साथ आती है। इस साल की पहली छमाही में पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसकी 5-स्टार ग्लोबल एनकैप रेटिंग इसे सुरक्षा के मामले में भी बेहतर बनाती है। सीएनजी वेरिएंट के आने से पंच ब्रैंड की ग्रोथ में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।
टाटा ऑल्ट्रोज सीएनजी
टाटा ऑल्ट्रोज आईसीएनजी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प है। 2.7 लाख से ज्यादा लोग इस कार को पसंद करते हैं। यह भारत की पहली हैचबैक है, जिसे 5-स्टार ग्लोबल एनकैप सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें ट्विन-सिलिंडर सीएनजी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। ऑल्ट्रोज आईसीएनजी में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स हैं। मई 2023 में लॉन्च होने के बाद से इस कार ने ब्रैंड की बिक्री में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी
टाटा टियागो और टिगोर iCNG जनवरी 2022 में लॉन्च हुई थीं। अगस्त 2023 में इन कारों को ट्विन-सिलिंडर टेक्नॉलजी के साथ अपग्रेड किया गया। फरवरी 2024 में ये AMT टेक्नॉलजी के साथ आने वाली भारत की पहली सीएनजी कारें बनीं। इन कारों में डायरेक्ट सीएनजी मोड स्टार्ट, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एलईडी डीआरएल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। ये पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और आईसीएनजी तीनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।