यह देसी SUV हर महीने मार्केट में मचा रही कहर, गांव से लेकर शहर तक लोग दीवाने

Hero Image
भारतीयों को देसी कंपनी की एसयूवी से कुछ ज्यादा ही लगाव है, चाहे वह ज्यादा बजट का क्यों ना हो। हर महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो की बंपर सेल इसकी गवाह है। ऐसा नहीं है कि यह टाटा पंच की तरह सस्ती है, फिर भी महीने दर महीने बिक्री के मामले में स्कॉर्पियो रेकॉर्ड बना रही है। 13.62 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली महिद्रा की इस मिडसाइज एसयूवी ने बीते अक्टूबर में टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को भी पीछे छोड़ दिया।
अक्टूबर 2024 में मासिक और सालाना रूप से बिक्री बढ़ी

अब आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज की एसयूवी की अक्टूबर 2024 सेल्स रिपोर्ट बताएं तो फेस्टिवल सीजन के पिक समय में पिछले महीने के 31 दिनों में इसकी 15,677 यूनिट बिकी, जो कि सालाना रूप से 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। एक साल पहले अक्टूबर 2023 में इसकी 13,578 यूनिट बिकी थी। वहीं, स्कॉर्पियो सीरीज एसयूवी की मंथली सेल में भी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि सितंबर में 14,438 यूनिट ही बिकी थी। दरअसल, स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की शहर और गांवों में बंपर डिमांड है और लोगों को इस देसी एसयूवी पर ज्यादा भरोसा होता है। स्कॉर्पियो महज एसयूवी नहीं है, बल्कि एक पहचान बन गई है।


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत और खासियत

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्कॉर्पियो-एन के Z2, Z4, Z6 और Z8 ट्रिम में अलग-अलग इंजन ऑप्शन में कुल 34 वेरिएंट्स हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 13.85 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये तक है। स्कॉर्पियो-एन डीप फॉरेस्ट, वाइट, ब्लैक, सिल्वर, रेड और मिडनाइट ब्लैक जैसे अलग-अलग कर ऑप्शन में बिकती है। 6 और 7 सीटर ऑप्शन में आई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 2.2 लीटर डीजल इंडन और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है और एसयूवी में 2WD और 4WD ड्राइवट्रेन विकल्प मिलते हैं। लुक और फीचर्स के मामले में भी यह एसयूवी काफी जबरदस्त है।


महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के प्राइस-फीचर्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को S और S11 जैसे दो वेरिएंट में 7 और 9 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक की एक्स शोरूम प्राइस 13.62 लाख रुपये से लेकर 17.42 लाख रुपये तक है। 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध स्कॉर्पियो क्लासिक में 2184 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 130 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। रिलय व्हील ड्राइव वाली इस धांसू एसयूवी की माइलेज 14 kmpl तक है।


Mahindra Scorpio Classic Price Features