Tata की दो सस्ती कार Tiago और Tigor के फेसलिफ्ट मॉडल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हो सकते हैं लॉन्च
Tata Tiago And Tigor Facelift Model Launch: टाटा मोटर्स आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जलवा बिखेरने को पूरी तैयारी में लगी हुई है। आगामी मोबिलिटी शो में टाटा मोटर्स की लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस कारों के साथ ही कुछ एंट्री लेवल कारों के फेसलिफ्ट मॉडल को भी शोकेस किया जा सकता है। जी हां, यहां बात हो रही है टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल की तो खबर चल रही है इन कारों के नए मॉडल जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाए जा सकते हैं। कंपनी इन कारों को बेहतर डिजाइन और नए फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।दरअसल, भारतीय बाजार में हैचबैक और सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कारों के मुकाबले टाटा की टिगोर और टियागो जैसी कारों की बिक्री घट गई है। पिछली बार टियागो और टिगोर को जनवरी 2020 में अपडेट किया गया था। टाटा मोटर्स जनवरी 2025 में होने वाले ऑटो एक्सपो में टियागो हैचबैक और टिगोर सेडान के नए मॉडल पेश कर सकती है। कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बेहतर करने की तैयारीटाटा मोटर्स अपनी टियागो फेसलिफ्ट और टिगोर फेसलिफ्ट को कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश कर सकती है। इनमें नए बंपर, हेडलैंप और टेल लैंप के साथ ही कारों के फ्रंट और रियर लुक को नया डिजाइन मिल सकता है। फीचर्स के मामले में आगामी टियागो और टिगोर फेसलिफ्ट काफी अडवांस हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। यहां बता दें कि कुछ समय एक खबर आई थी कि साल 2025 के लिए टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम चल रहा है।
टियागो और टिगोर की बिक्री बढ़ाने की कोशिशेंयहां बता दें कि टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर को पहली बार 2016 में लॉन्च किया था। ये कारें टाटा मोटर्स के लिए काफी अहम साबित हुई थीं। कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स के साथ बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की थी। अब फेसलिफ्ट मॉडल से टियागो और टिगोर की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी इन कारों के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल और एएमटी विकल्पों के साथ उपलब्ध रहेगा। सीएनजी मॉडल भी मिलता रहेगा। हैरियर ईवी का इंतजारचर्चा है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा हैरियर ईवी को भी शोकेस किया जा सकता है। कंपनी इस कार को मार्च 2025 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। आने वाले समय में टाटा अविन्या ईवी को भी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।
Next Story