क्या शेयर मार्केट 24 और 25 दिसंबर को बंद रहेगी? जानें इस हफ्ते कितने दिन नहीं होगा कारोबार
नई दिल्ली: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि मार्केट की किस दिन छुट्टी रहती है। दिसंबर खत्म होने में 7 दिन का समय बचा है। ऐसे में इन 7 दिनों में शेयर मार्केट 3 दिन बंद रहेगी। शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए यह जानना जरूरी है कि किस-किस बंद मार्केट में कारोबार नहीं होगा।अभी क्रिसमस वीक चल रहा है।
कल यानी 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या 24 और 25 दिसंबर को शेयर मार्केट बंद रहेगी? दरअसल, इस हफ्ते कई आईपीओ की एंट्री और लिस्टिंग भी होने वाली है। छुट्टी वाले दिन किसी भी आईपीओ की एंट्री और लिस्टिंग नहीं होगी। साथ ही ट्रेडिंग भी बंद रहेगी। BSE और NSE, दोनों में से किसी भी एक्सचेंज में कारोबार नहीं होता। क्या 24 और 25 को मार्केट बंद रहेगी?शेयर मार्केट में कब छुट्टी रहती है, इसे लेकर BSE और NSE साल का कैलेंडर जारी करते हैं।
BSE और NSE के साल 2024 के कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में सिर्फ एक ही छुट्टी है। यह छुट्टी क्रिसमस यानी 25 दिसंबर की है। अब यह स्पष्ट है कि शेयर मार्केट 25 दिसंबर को बंद रहेगी न कि 24 दिसंबर को।हालांकि कई बार कुछ खास इवेंट के कारण भी BSE और NSE को मार्केट में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ती है। जैसे महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के समय की गई थी। पिछले महीने 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण शेयर मार्केट बंद थी। जबकि इस छुट्टी का जिक्र 2024 के कैलेंडर में नहीं था। दो दिन और नहीं होगा कारोबार25 दिसंबर के अलावा शेयर मार्केट में दो दिन और कारोबार नहीं होगा।
मार्केट 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेगी। 28 दिसंबर को शनिवार है और अगले दिन यानी 29 दिसंबर को रविवार है। शनिवार और रविवार को मार्केट पूरी तरह बंद रहती है और कोई कारोबार नहीं होता। कैसी है मार्केट की स्थिति?आज सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी देखी जा रही है। दोपहर तीन बजे सेंसेक्स 452.86 अंकों की तेजी के साथ 78,494.45 पर था। वहीं निफ्टी 151.05 अंकों की तेजी के साथ 23,738.55 पर कारोबार कर रहा था। दिन में सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की तेजी आ गई थी। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1100 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
Next Story