क्या अडानी से अमीर हैं उनके होने वाले समधी जैमिन शाह? जानें क्या है कारोबार और कितनी है नेटवर्थ
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं। जीत की शादी दिवा जैमिन शाह के साथ होगी। दोनों अहमदाबाद में 7 फरवरी को विवाह बंधन में बंधेंगे। गौतम अडानी के होने वाले समधी यानी दिवा के पिता का नाम जैमिन शाह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी और शाह के दोस्ताना संबंध काफी पुराने हैं।
क्या है जैमिन शाह का व्यापार?जैमिन शाह सूरत के बड़े डायमंड कारोबारी हैं। उनकी कंपनी का नाम सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है। इनकी कंपनी की स्थापना साल 1976 में हुई थी। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई और सूरत में है। इनकी कंपनी देश-विदेश की कई कंपनियों को हीरे बेचती है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी टीम का विस्तार किया है। इसमें जिगर दोशी, अमित दोशी, जैमिन शाह आदि इसके दैनिक संचालन का प्रबंधन करते हैं। कितनी संपत्ति के मालिक हैं जैमिन शाह?जैमिन शाह के पास कितनी संपत्ति है, इसके बारे में पब्लिक डोमेन में कोई जानकारी नहीं है।
हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अलग-अलग बताई जा रही है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में दुनिया के 500 अमीरों के नाम शामिल हैं। इसमें मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत कई भारतीय कारोबारियों का भी नाम शामिल है। लेकिन इसमें जैमिन शाह का नाम नहीं है। इस लिस्ट में अडानी 73.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 21वें सबसे अमीर शख्स हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि दौलत के मामले में अडानी अपने छोटे समधी से काफी आगे हैं। क्या करते हैं जीत अडानी?गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने साल 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।
इसके बाद वह अडानी ग्रुप में शामिल हो गए। अभी वह अडानी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट (ग्रुप फाइनेंस) हैं। उनके पास अडानी एयरपोर्ट्स, अडानी डिजिटल लैब्स आदि की कमान है।
Next Story