कनाडा से करें MBA, लाखों में होगी हर महीने की सैलरी, यहां देखें भारतीय छात्रों के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज
कनाडा में एमबीए ग्रेजुएट्स की औसतन सालाना सैलरी 80 हजार डॉलर (67 लाख रुपये) है। एंट्री-लेवल पॉजिशन पर भी एमबीए ग्रेजुएट्स साल का 60,000 डॉलर (50 लाख रुपये) का पैकेज हासिल कर सकते हैं। जिन लोगों के पास एक्सपीरियंस है, उनकी एक साल की कमाई 1,37,000 डॉलर (1.15 करोड़ रुपये) तक होती है। ऐसे में आइए कनाडा के टॉप एमबीए यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं। ये यूनिवर्सिटीज क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल रही हैं।
रॉटमैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों को एग्जिक्यूटिव एमबीए और फुल-टाइम एमबीए की पढ़ाई ऑफर की जाती है। यहां पर विदेशी छात्रों के लिए ट्यूशन फीस 1,02,069 डॉलर है। यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को तीन साल का वर्क परमिट भी मिल जाता है, जो उन्हें कनैडियन वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने में मदद करता है। (rotman.utoronto.ca)
स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस (क्वीन यूनिवर्सिटी)
क्वीन यूनिवर्सिटी के स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस में 12 महीने के एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई करवाई जाती है। करियर के अनुरूप छात्र पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर एमबीए प्रोग्राम की एक साल की फीस 80,350 डॉलर है। इस बिजनेस स्कूल से पढ़ने वाले छात्रों को आराम से 74,057 डॉलर का पैकेज मिल जाता है। (Queen’s University)
आइवे बिजनेस स्कूल (वेस्टर्न यूनिवर्सिटी)
मैनेजमेंट प्रोग्राम में अपनी शानदार शिक्षा के लिए आइवे बिजनेस स्कूल को जाना जाता है। यहां पर फुल-टाइम एमबीए और एग्जिक्यूटिव एमबीए दोनों की पढ़ाई करवाई जाती है। फुल-टाइम एमबीए प्रोग्राम की फीस 94,776 डॉलर है। इस बिजनेस स्कूल के स्टूडेंट्स को 1,03,163 डॉलर तक की सालाना सैलरी मिलती है। (Ivey Business School)
डेसौटेल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट (मैकगिल यूनिवर्सिटी)
मॉन्ट्रियल शहर में स्थित मैकगिल यूनिवर्सिटी के डेसौटेल्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट को दुनिया के सबसे बेहतरीन एमबीए प्रोग्राम के लिए जाना जाता है। यहां पर विदेशी छात्रों के लिए फुल-टाइम एमबीए प्रोग्राम की फीस 76,698 डॉलर है। यहां से पढ़ने वाले छात्रों का सालाना पैकेज 1,00,667 डॉलर है। (McGill University)
शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस (यॉर्क यूनिवर्सिटी)
टोरंटो में स्थित शुलिच स्कूल ऑफ बिजनेस में फ्लेक्सिबल एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई का मौका मिलता है। छात्रों को पार्ट-टाइम और फुल-टाइम दोनों ही एमबीए करने के मौके मिलते हैं। यहां पर विदेशी छात्रों की सालाना फीस 1,04,756 डॉलर है। यहां के छात्रों की सालाना सैलरी 66,733 डॉलर तक होती है। (York University)