Hero Image

Rajasthan CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड लिंक, rsmssb.rajasthan.gov.in सीधे यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में यह परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट ऑनलाइन चेक कर और डाउनलोड कर सकते हैं। खबर में Rajasthan Graduate Level CET Exam 2024 Admit Card देखना का सीधा लिंक भी दिया गया है। RSMSSB CET Admit Card 2024 link Rajasthan: देखें हॉल टिकट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) समान पात्रता परीक्षा (CET Graduate Level) 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सीईटी परीक्षा ली जाएगी। राजस्थान ग्रेजुएट लेवल सीईटी परीक्षा 2024 के जरिए प्लानटून कमांडर, जेलर, छात्रावास पटवारी, जिलेदार, वीडीओ, पर्यवेक्षक समेत विभिन्न पदों पर मुख्य परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी योग्य होंगे। सीईटी एडमिट कार्ड देखने के लिए यहां सीधा लिंक दिया गया है। RSMSSB Rajasthan CET Admit Card 2024 Download Link। How to Check CET Hall Ticket 2024 Online: ऐसे करें डाउनलोड राज्सथान सीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया गया है, जिसके जरिए अभ्यर्थी आसानी से अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
  • अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
  • यहां "राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रेजुएट लेवल-2024" के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एडमि कार्ड के लिंक पर जाते ही आपके सामने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की विंडो खुल जाएगी।
  • इसमें लॉगइन डिटेल्स डालते ही आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • परीक्षा के लिए इसे सुरक्षित रख लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
  • आयोग के नोटिस के मुताबिक राजस्थान परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने का लिंक 19 सितंबर शाम 6 बजे से एक्टिव हो जाएगा।जिसके बाद अभ्यर्थी अपने "प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र" आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या अपनी SSCO ID के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड पर आपके नाम और प्रमुख जानकारी के साथ परीक्षा की तिथि, शिफ्ट की टाइमिंग, परीक्षा केंद्र की जानकारी मौजूद होगी। परीक्षा के लिए जाते समय अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की अतिरक्त फोटो कॉपी और अपनी वैलिड आईडी प्रूफ जरूर साथ रखें।

    READ ON APP