Hero Image

Daily Current Affairs, 19 September 2024: आज का करेंट अफेयर्स क्विज, किस कंपनी के पेजर हुए ब्लास्ट?

19 September Daily Current Affairs Today in Hindi: आज 19 सितंबर 2024 के करेंट अफेयर्स में 10 सवाल आपके लिए करेंट अफेयर्स क्विज के रूप में लेकर आए हैं, जिसमें प्रश्नों के साथ उनके उत्तर भी (Current Affairs 10 Questions with Answers) दिए गए हैं। सवालों के एकदम आखिर में सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर भी दिए गए हैं। 1. हिज्बुल्लाह के सदस्यों के जिन पेजर में ब्लास्ट हुए, वे किस ब्रैंड के थे?
A) MotorolaB) Gold ApolloC) Spok 2. मंत्रिमंडल ने उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है। इस समिति के अध्यक्ष कौन हैं?A) रामनाथ कोविंदB) नरेंद्र मोदीC) राजनाथ सिंह 3. किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने किस योजना को जारी रखने की मंज़ूरी दी है?A) किसान क्रेडिट कार्डB) पीएम फसल बीमा योजनाC) पीएम-आशा योजना 4. किस संधि की समीक्षा के लिए भारत ने पाकिस्तान को नोटिस भेजा है?
A) काबुल जल संधिB) सिंधु जल संधिC) किशनगंगा जल संधि 5. रिकी पोंटिंग को किस टीम का हेड कोच बनाया गया है?A) सनराइजर्स हैदराबादB) मुंबई इंडियंसC) पंजाब किंग्स 6. मध्य प्रदेश सरकार ने किस नदी के किनारे स्थित धार्मिक नगरों में शराब और मांस की बिक्री बैन करने का ऐलान किया है?A) चंबलB) नर्मदाC) केन 7. पहली वंदे-मेट्रो किस रूट पर चलने जा रही है?A) अहमदाबाद-गांधीनगरB) अहमदाबाद-भुजC) अहमदाबाद-सूरत 8. निमोनिया, श्वसन तंत्र में इन्फेक्शन पर एंटीबायोटिक के इस्तेमाल को लेकर पहली गाइडलाइंस इनमें से कौन-सी संस्था बना रही है?
A) ICMRB) CSIRC) AIIMS 9. एशियन चैंपियंस ट्रोफी में भारत अब तक पाकिस्तान को कितनी बार हरा चुका है?A) 8B) 9C) 10 10. स्पेस से पहला वोट किस अमेरिकी ऐस्ट्रोनॉट ने डाला था?A) डेविड वोल्फB) सुनीता विलियम्सC) बुच विलमोर 10 सवालों के जवाब यहां देखें - 1) B) Gold Apollo 2) A) रामनाथ कोविंद 3) C) पीएम-आशा योजना 4) B) सिंधु जल संधि 5) C) पंजाब किंग्स 6) B) नर्मदा 7) B) अहमदाबाद-भुज 8)
A) ICMR 9) C) 10 10) A) डेविड वोल्फ

READ ON APP