UPMSP Practical Dates 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का पूरा टाइम टेबल, यहां देखें

Hero Image
UP Board Practical Exam Dates 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से साल 2025 की कक्षा 12वीं का प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो स्टेज में होने वाली हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है, 'उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाएं दो स्टेज में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संबंधित मंडलों के अंतर्गत जिलों में आयोजित की जाएंगी।' यानी आधिकारिक टाइम टेबल के अनुसार, पहला चरण 23 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक चलेगा।पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में झांसी, चित्रकूट, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल शामिल हैं।
दूसरा चरण में 1 फरवरी से 8 फरवरी, 2025 के बीच कानपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित होंगे।यूपी बोर्ड वेबसाइट upmsp.edu.in डायरेक्ट लिंक की मदद से प्रैक्टिकल एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं। या फिर नीचे पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। UP Board 10th, 12th Practical Exam Dates Time Table 2025: यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा टाइम टेबल इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्यों की निगरानी में आयोजित होंगी जोकि 4 जनवरी से 10 जनवरी, 2025 तक चलेंगी।
UPMSP ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा डेट्स घोषित कर दी है।याद रखें, ये परीक्षाएं आपके स्कूल में ही होंगी। ये परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी, 2025 तक चलेंगी और ये भी आपके स्कूल की ओर से ही आयोजित होंगी। हाई स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बीते सालों की तरह इंटरनल असेसमेंट मॉडल पर आधारित होंगी, जिसमें प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल होगा। यूपी बोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य इन अंकों को UPMSP की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 जनवरी, 2025 से अपलोड कर सकेंगे।यूपी बोर्ड की ओर से निर्देश दिया गया है कि UPMSP से जुड़े सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं CCTV निगरानी में आयोजित करें।