UKPSC Exam Calendar 2024: उत्तराखंड PCS समेत 23 सरकारी परीक्षाओं का कैंलेंडर जारी, देख लें कब होगा कौन सा एग्जाम

Hero Image
UKPSC New Exam Calendar 2024: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। हाल ही में उत्तराखंड लोक लेवा आयोग (UKPSC) ने 25 नवंबर 2024 से 24 अगस्त 2025 तक होने वाली परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने 23 भर्तियों की परीक्षा का टाइम टेबल यानी एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग, PCS परीक्षा, सचिवालय प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग की परीक्षाओं की तिथियां बताई गई हैं। UKPSC Exam Calendar 2024 PDF: देखें एग्जाम डेट्स उत्तराखंड की सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम कैलेंडर बेहद जरूरी और महत्वपू्र्ण जानकारी है। इसकी मदद से वे अपनी आगे की तैयारी की रणनीति तैयार कर सकते हैं। यहां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की 23 भर्तियों की परीक्षा का कैलण्डर की डिटेल्स चेक करें। इसी तरह समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024, 27 अप्रैल 2024 को, उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024, 11 मई 2025, वन क्षेत्राधिकारी एंव लौगिंग अधिकार परीक्षा 2024, 18 मई 2025 को, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा 2024, 30 मई 2025 को, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधिनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) 2025, 29 जून 2025 को, राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी लोक निर्माण विभाग) 12 जुलाई 2025, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2024, 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। How to Download UKPSC Exam Calendar 2024: देखें
  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा कैलेंडर देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद Exam Calendar सेक्शन में जाएं।
  • यहां Exam Calendar 2024-2024 (Updated) लिंक के सामने PDF पर क्लिक करें।
  • आपके सामने सभी परीक्षाओं का कैलेंडर आ जाएगा। जिसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
  • उत्तराखंड की इन भर्तियों से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।