AUD PhD Admission 2024: आंबेडकर यूनिवर्सिटी पीएचडी फॉर्म जारी, सीधे यूजीसी नेट से मिलेगा दाखिला

Hero Image
BR Ambedkar University PhD Admission 2024 Last Date: आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) ने पीएचडी दाखिले की विंडो खोल दी है। यूनिवर्सिटी में कुल 17 पीएचडी प्रोग्राम्स हैं, जिनके लिए दाखिले लिए जाएंगे। इस बार से डॉ बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोगाम के लिए एडमिशन यूजीसी नेट (नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) के स्कोर के आधार पर करेगी। पिछले साल तक यह एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर पर होते थे।आंबेडकर यूनिवर्सिटी सरकारी विश्वविद्यालय है, जो दिल्ली सरकार के अधीन आती है। इस यूनिवर्सिटी के चार कैंपस हैं। इन सभी में अलग-अलग विषयों में पीएचडी कोर्स चलते हैं। इन सभी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2024 है। आंबेडकर यूनिवर्सिटी PhD कोर्स लिस्ट
  • फिल्म स्टडीज, डेवलपमेंट स्टडीज, इकनॉमिक्स, हिंदी, हिस्ट्री, ह्यूमन इकोलॉजी, लिटरेरी आर्ट, मैनेजमेंट, मैथमैटिक्स, परफॉर्मेंस स्टडीज, सोशियोलॉजी, वुमन एंड जेंडर स्टडीज में पीएचडी प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के कश्मीरी गेट कैंपस में चलते हैं।
  • लोदी रोड में पीएचडी एजुकेशन प्रोग्राम की पढ़ाई होगी।
  • करमपुरा कैंपस में पीएचडी लीगल स्टडीज/ पीएचडी लॉ, पीएचडी पब्लिक हेल्थ और पीएचडी अर्बन स्टडीज प्रोग्राम ऑफर किए जाएंगे।
  • कुतुब इंस्टिट्यूशन एरिया कैंपस में स्टूडेंट्स पीएचडी हेरिटेज स्टडीज के स्टूडेंट बन सकते हैं।
  • Ambedkar University PhD में सीट कितनी है?कुल 92 सीटों के लिए पीएचडी एडमिशन होंगे। एजुकेशन, अर्बन स्टडीज, ह्यूमन इकोलॉजी, सोशियोलॉजी के पीएचडी प्रोग्राम के लिए अलग-अलग सबसे ज्यादा 10-10 सीटें हैं।यूजीसी ने इसी साल अप्रैल में फैसला लिया था कि यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन भी नेट स्कोर से कर सकती है। इसके बाद AUD ने भी इसी आधार पर दाखिले का फैसला लिया था। इसी साल से UGC ने नेट में टीचिंग एलिजिबिलिटी और नेट जेआरएफ के अलावा पीएचडी का भी प्रावधान रखा है। हाल ही में नेट का रिजल्ट आया है, जिसके बाद एयूडी दिल्ली ने पीएचडी की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।