खुला आसमान, सैकड़ों की भीड़ और खूबसूरत Sapna Choudhary... 'तेरा यार विलेजर' पर नया डांस वीडियो आते ही हुआ हिट
सपना चौधरी को लेकर फैंस की दीवानगी नई बात नहीं है। जब कभी जश्न का माहौल होता है, सपना और उनके गानों की याद आ ही जाती है। अब जब साल का अंत हो रहा है, तो नए साल के स्वागत में भी जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। यूट्यूब पर 'देसी क्वीन' चैनल ने सोमवार को सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो शेयर किया है, जो आते ही हिट हो गया है। यहां देखें, 'यार विलेजर' पर सपना चौधरी का नया डांस वीडियो
करीब तीन मिनट के इस वीडियो में वह सबकुछ है, जिसकी आपको सपना चौधरी से चाहत रहती है। वह इसमें राज मावर ने सुपरहिट गाने 'यार विलेजर' पर ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। सपना जिस आयोजन में लाइव डांस कर रही हैं, वो कहां का है, इसकी जानकारी है, लेकिन हां, इतना जरूर है कि सपना ने इसमें फैंस को दीवाना बना दिया है। खुले आसमान के नीचे काली रात में सपना चौधरी इसमें रंग-बिरंगी रोशनी से नहाई हुई हैं। हरे रंग के गोटेदार सूट में वह बेहतरीन अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं। स्टेज के सामने सैकड़ों दर्शकों की भीड़ है और हर कोई सपना को देखकर उत्साह और उमंग में भरा हुआ है।वीडियो में हम देखते ही सपना ना सिर्फ डांस कर रही हैं, बल्कि गाने के बोल के हिसाब से अपने चाहने वालों से बातें भी कर रही हैं। यदि आपको सपना पसंद है, तो यकीनन यह डांस वीडियो आपको खूब पसंद आने वाला है।
Next Story