जेह की नैनी ने जान पर खेलकर की सैफ अली खान और बच्चों की मदद, बहन सबा पटौदी ने कहा- आप असली हीरो हो!

Hero Image
सैफ अली खान का मंगलवार, 21 जनवरी तो लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया और वह घर लौट आए। एक्टर पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से वार किया था। इसमें सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोटें आईं और सर्जरी करनी पड़ी थी। सैफ हमलावर से परिवार को बचाने के दौरान हाथापाई में जख्मी हो गए थे। इसी बीच सैफ की बहन सबा पटौदी ने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने उस हीरोज की तारीफ की है, जिनकी बदौलत बच्चे और परिवार सलामत हैं।सबा ने भाई सैफ के घर पहुंचने के बाद शाम को इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ के स्टाफ के साथ एक कोलाज शेयर किया। इसमें जेह की नैनी एलियामा फिलिप और एक और फीमेल स्टाफ भी थीं। असली हीरो, जिन्होंने सैफ और परिवार की मदद की'ये तस्वीरें शेयर कर सबा ने लिखा, 'गुमनाम हीरो... जिन्होंने सचमुच तब मदद की, जब सबसे ज्यादा जरूरत थी और मदद मायने रखती थी। उनका अपना काम बहुत जिम्मेदारी से निभाया। मेरे भाई और मेरे परिवार का ख्याल रखा। आप दोनों और उन सभी को आशीर्वाद, जिन्होंने मेरे भाई और उसके परिवार को सुरक्षित बचाने में मदद की। आप बेस्ट हो।'
हमलावर से हाथापाई में सैफ को आईं गंभीर चोटें, करनी पड़ी सर्जरीसैफ के घर में 15 जनवरी की रात एक हमलावर घुस गया था और बाथरूम में छुपा रहा। जब वह बाहर निकल रहा था तो नैनी ने देख लिया और हमलावर से भिड़ गईं और जख्मी हो गईं। नैनी का शोर सुनकर सैफ दौड़े आए और हमलावर से भिड़ गए। इस हाथापाई में सैफ पर हमलावर ने चाकू से छह बार वार किया। सैफ की रीढ़ में चाकू लगा और उसका ढाई इंच का टुकड़ा ऑपरेशन के दौरान निकाला गया। वहीं सैफ के गर्दन पर आया जख्म भी काफी गहरा था, और उसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई।
आरोपी शहजाद गिरफ्तार, चल रही जांच और पूछताछइस मामले की जांच में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार किया और वह फिलहाल कस्टडी में है। शहजाद से पूछताछ चल रही है। मंगलवार को पुलिस की टीम ने शहजाद के साथ सैफ के घर और सोसाइटी में जाकर क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया। वहीं पुलिस अधिकारियों को सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे से आरोपी की टोपी भी मिली, जिस पर बाल था और अब उसे डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।