रील्स और फॉलोअर्स के चक्कर में दो सहेलियां बन गई एक दूसरे की दुश्मन, मामला सुलझाने में पुलिस के छूट गए पसीने
पलामूः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर दो सहेलियों के बीच विवाद थाने तक जा पहुंचा। कभी एक साथ रील्स बनाने वाली दोस्त एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने लगीं। दो सहेलियों के बीच का विवाद पलामू के टाउन थाना के लिए सिरदर्द बन गया, दोस्तों के बीच विवाद सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पलामू में रहकर पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्तीदरअसल, इंस्टाग्राम पर रील्स और फॉलोअर्स के बीच दो सहेलियों के बीच विवाद हुआ।
दोनों दोस्तों ने एक दूसरे के मोबाइल से इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया और एक सहेली ने दूसरी सहेली पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। दोनों लड़कियां पलामू में रहकर पढ़ाई करती थी इसी दौरान दोनों में दोस्तों हो गई। फॉलोअर्स बढ़ने के बाद शुरू हुआ विवादएक दोस्त ने दूसरे को इंस्टाग्राम के बारे में बताया और दोनों ने एक साथ इंस्टाग्राम पर रील्स डालने शुरू कर दिया। दोनों सहेलियां अपने अपने आईडी से रील्स अपलोड करती थीं। दोनों दोस्तों के फॉलोअर्स बढ़ने लगे, इसी बीच दोनो सहेलियों के बीच फॉलोअर्स को लेकर विवाद शुरू हो गया।
मामला इतना बढ़ गया कि एक सहेली ने दूसरे सहेली के मोबाइल से इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया। गुस्से में आकर दूसरे सहेली ने भी पहली सहेली के मोबाइल से इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया। थाना प्रभारी ने समझा कर मामले को शांत करायाफिर एक-दूसरे पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए दोनों सहेलियां पुलिस के पास पहुंची। टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों सहेलियों को समझाने में कामयाबी पाई और विवाद को किसी तरह से खत्म किया।
Next Story