कंगना शर्मा का सिजलिंग स्टाइल लोगों को नहीं हुआ हजम, कपड़े देख कहा- भारत में ये अलाउ है क्या या तौबा तौबा

Hero Image
सोशल मीडिया पर वैसे तो बॉलीवुड का हर सितारा चर्चा में बना रहता है, लेकिन इन दिनों कंगना शर्मा के स्टाइल पर ही सबके नजरें टिक गई हैं। जिन्होंने 2016 में फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती से डेब्यू किया, तो वह टीवी पर कपिल शर्मा शो और तू सूरज में सांझ पिया जी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली, लेकिन प्यार में उन्हें पति की ओर से ही धोखा मिला।अब एक बेटे की मां बन चुकी कंगना पति से अलग हो गई हैं, तो उनके आए दिन स्टाइलिश रूप देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में उन्हें पैपराजी ने मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया। जहां काले कपड़ों में वह अपना बेहद सिजलिंग रूप दिखा गईं। लेकिन, उनका स्टाइल लोगों को हजम नहीं हुआ और वे इस पर तरह- तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @kangnasharma16) पहना कटआउट टॉपजैसे ही कंगना कार से उतरी, तो सारे कैमरों का फोकस उनकी ओर हो गया। जहां वह अपना सबसे कातिलाना रूप धरकर आईं। उन्होंने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स कटआउट टॉप पहना है। जिसके बॉर्डर को शीशे लगाकर हाइलाइट किया, तो कटआउट डिजाइन की पट्टी उनकी वेस्ट पर जाकर स्कर्ट के अटैच हो रही है। जिससे इसका ग्लैम कोशेंट बढ़ गया। मिनी स्कर्ट पहन फ्लॉन्ट किए लेग्सअपने लुक को और भी क्लासी और सिजलिंग बनाने के लिए हसीना ने मैचिंग मिनी स्कर्ट पेयर की। जिसके भी बॉर्डर और कर्व लाइन वाला डिजाइन बनाकर शीशे से सजाया है। जिसे पहन हसीना अपने लॉन्ग लेग्स फ्लॉन्ट करने में पीछे नहीं रही और अब उनका ये अंदाज कयामत ढा रहा है। जूलरी को रखा मिनिमलकंगना की आउटफिट में शीशों की वजह से ढेर सारा ड्रामा और ब्लिंग ऐड हो रहा है। जिसे कॉम्प्लिमेंट करने के लिए उन्होंने डायमंड जूलरी स्टाइल की। उन्होंने स्टनिंग चोकर सेट पहना और इसे रिंग्स के साथ स्टाइल किया। वहीं, सिल्वर शाइनी हील्स से लुक को फाइनल टच दिया।वहीं, मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल करके हसीना ने अपने मेकअप को ग्लॉसी टच दिया। जहां उनका पिकिंश आईशैडो, ब्लश्ड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स वाला अंदाज देखने को मिला। यहां देखिए लोगों के कमेंट्स
ऐसा है लोगों का रिएक्शनजब से कंगना का ये वीडियो सामने आया है, लोग भी उस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। एक ने कहा कि वह उर्फी बनने की कोशिश कर रही हैं, तो दूसरे से पूछ लिया कि क्या इस तरह के कपड़े भारत में पहनना अलाउ है। इसके अलावा एक ने उनके वायरल वीडियो पर कमेंट किया, "इन कपड़ों की भी क्या जरूरत थी, दान कर देती", तो दूसरे ने लिखा, "बेवकूफ औरत कपड़े संभाले नहीं जा रहे फैशन दिखा रही है।" हालांकि, उनके फैंस को उनका किलर रूप पसंद आया।