मेरी कहानी: मैं अपने पति को थप्पड़ मारना चाहती हूं, लेकिन क्या मेरी बेटी ये बर्दाश्त कर पाएंगी

Hero Image
सवाल: मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरी शादी में अभी तक सब अच्छा चल रहा था। यही एक वजह भी है कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मुझे यह सब भी देखना पड़ जाएगा। दरअसल, मेरे पति ने मुझ पर हाथ उठाया, वो भी तब जब हमारी 5 साल की बेटी वही खड़ी थी। मैं उस वक्त हैरान रह गई, जब यह सब हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे अपनी बेटी के सामने कैसे रिएक्ट करना चाहिए।

हालांकि, हम दोनों बहुत ही साधारण सी बात पर गुस्सा कर रहे थे, लेकिन उसने दूसरे ही पल बिना किसी हिचकिचाहट के मुझे थप्पड़ मार दिया। सच कहूं तो उसकी इस हरकत के बाद अब मैं उसे थप्पड़ मारना चाहती हूं। लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या मुझे अपनी बेटी के सामने यह सब करना चाहिए? मैं उसे बताना चाहती हूं कि उसकी मां किसी से डरती नहीं है। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)

एक्सपर्ट का जवाब

सारथी काउंसलिंग सर्विसेज की संस्थापक-मनोवैज्ञानिक और रिलेशनशिप कोच शिवानी मिश्री साधु कहती हैं कि शादीशुदा जीवन में घरेलू हिंसा की कोई जगह नहीं है। ऐसे में मैं आपसे यह पूछना चाहती हूं कि क्या आपके पति ने आपको पहली बार थप्पड़ मारा है।

अगर इसका जवाब हां में है, तो हो सकता है कि आप दोनों के बीच सालों से क्लेश चल रही हो। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी यही है कि आप इस मुद्दे को सुलझाने के लिए किसी की मदद लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको यह पता चलेगा कि आपके पति के दिमाग में क्या चल रहा है।


पति से डायरेक्ट करें बात

इसमें कोई दोराय नहीं कि आप दोनों के बीच मामला बहुत हद तक बढ़ गया है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले अपने पति से डायरेक्ट बात करें। इस दौरान उनसे पूछें कि 'क्या वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना चाहेंगे, जो उन्हें मारता-पीटता हो।'

इस दौरान उन्हें इस बात का भी एहसास दिलाएं कि पति-पत्नी के बीच के झगड़ों को बैठकर भी सुलझाया जा सकता है। ऐसे में एक-दूसरे के साथ हिंसा पर उतर आना सही तरीका नहीं है। ऐसा करके आपने अपने रिश्ते को कमजोर कर दिया है।


जवाबी हमला सही नहीं

मैं अच्छे से समझ सकती हूं कि इस समय आपका मन बहुत सी भावनाओं से भरा पड़ा होगा। वहीं सबसे ज्यादा बुरा आपको इस बात का लगा है कि आपकी बेटी के सामने आपके पति ने आप पर हाथ उठाया। ऐसे में मैं यही कहूंगी कि अपनी बेटी को समझाने के लिए जवाबी हमला बिल्कुल सही नहीं है। उन्हें समझाने के दूसरे बेहतर तरीके हैं, जो दर्शाते हैं कि आप मजबूत हैं। अगर आप अपने पति को थप्पड़ मारती हैं, तो ये मामला बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

अगर आपकी भी रिश्तों से जुड़ी कोई कहानी है, जिसे आप सबके साथ साझा करना चाहते हैं तो उसे nbtlifestyle@timesinternet.in पर भेज सकते हैं। आपका नाम गुप्त ही रखा जाएगा।​​​​​कन्टेंट​ साभार TOI, अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।​