वफादारी महंगी पड़ी... नीतीश राणा की वाइफ ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर उतारा गुस्सा

Hero Image
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सभी आईपीएल टीमें बदल गई हैं। सभी फ्रेंचाइजियां अब अलग दिख रही हैं। इस बीच 7 साल कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेलने के बाद नीतीश राणा भी अब राजस्थान रॉयल्स में आ गए हैं। राणा को केकेआर ने रिटेन नहीं किया था। लेकिन उम्मीद थी कि नीतीश पर कोलकाता ऑक्शन में बड़ी बोली लगाएगी। लेकिन नीलामी के दौरान जब इस भारतीय क्रिकेटर का नाम आया तो केकेआर ने एक बोली भी नहीं लगाई। नीतीश का बेस प्राइस 1.50 करोड़ था। उनको राज्थान ने 4.20 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा। ऑक्शन में कोलकाता के नीतीश को ना खरीदने पर उनकी पत्नी साची मारवाह ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। साची ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि, 'लोयलटी काफी महंगी है, हर कोई उसे नहीं खरीद सकता'। इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि साची ने कोलकाता नाइटराइडर्स को नीतीश राणा को वापसी ना खरीदने के चलते तंज मारा है। साची ने इस पोस्ट को शेयर कर हैशटेग में नीतीश राणा का नाम भी लिखा है।
ऑक्शन में बिकने के बाद नीतीश राणा ने भी शेयर की थी खास स्टोरी30 साल के इस भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी भी शेयर की थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए बिकने के बाद पिंक कलर की टी शर्ट में फोटो शेयर करते हुए राणा ने लिखा, 'Royal-ty is Pink'। आपतो बता दें कि नीतीश राणा और उनकी पत्नी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को इंस्टाग्राम पर से अनफॉलो भी कर दिया है।
नीतीश राणा का आईपीएल करियर2016 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से अब तक नीतीश राणा ने कुल 107 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 101 पारियों में उन्होंने 135.04 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2636 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। राणा अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए ही खेले हैं।