मेडल के लिए पेरिस ओलंपिक में महिला बॉक्सर ने किया फ्रॉड, मेडिकल रिपोर्ट में निकलीं अब पुरुष!
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक को खत्म हुए अब काफी वक्त हो चुका है, लेकिन एक बार फिर खेल से इस महाकुंभ की चर्चा हो रही है। यह चर्चा है एक बड़े विवाद की। दरअसल पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया के लिए बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर भारी बवाल हुआ था। यह बवाल था उनके पुरुष होकर महिलाओं के इवेंट में भाग लेने का। पेरिस ओलंपिक के दौरान इमान खलीफ का विरोध भी किया गया लेकिन इसके बावजूद ओलंपिक कमेटी ने उन्हें खेलने का मौका दिया।हालांकि, अब इस पूरे मामले में एक नया खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इमान खलीफ महिला नहीं बल्कि पुरुष हैं और उन्होंने गलत तरीके से ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। इमान खलीफ को लेकर यह दावा उनके मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है जो लीक हुआ है। इस मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनके शरीर में पुरुष के कई अंग हैं। फ्रेंच पत्रकार कथित रूप से हासिल की है रिपोर्ट
अल्जीरियाई बॉक्सर इमान खलीफ के मेडिकल रिपोर्ट को कथित रूप से एक फ्रेंच पत्रकार ने हासिल करने की बात कही है। इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खलीफ के शरीर में 'आंतरिक अंडकोष' हैं। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को जून 2023 में रांस के क्रेमलिन-बिसेत्र अस्पताल और अल्जीरिया के मोहम्मद लमीन देबाघीन अस्पताल ने मिलकर तैयार की थी। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी किया रिएक्ट
इमान खलीफ के इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया है। हरभजन सिंह ने इमान खलीफ पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। इमान खलीफ ने ट्वीट कर लिखा, 'ओलंपिक गोल्ड मेडल को वापस करो। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।'
Next Story