गुजरात में फेक ED रेड पर अब गरमाई सियासत, पुलिस के बयान से बढ़ी AAP नेताओं की मुश्किल, जानें पूरा मामला

Hero Image
अहमदाबाद: गुजरात में पिछले दिनों कच्छ जिले में फर्जी ईडी रेड का खुलासा हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 12 आरोपियों को अरेस्ट किया था। अब इस मामले में नया टि्वस्ट आ गया है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने फेक ईडी रेड में दबोचे गए एक शख्स की आप नेताओं के साथ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा था कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का एक और कारनामा सामने आया है। गुजरात में पार्टी के नेता ने ईडी की नकली टीम बनाई और उसके कैप्टन बनकर लोगो को लूटा। कच्छ में पकड़ाई गई ईडी की नकली टीम कमांडर गुजरात आम आदमी पार्टी का नेता निकला। यह है केजरीवाल के चेलों की करतूत के असली सबूत। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी गुजरात ने पलटवार करते हुए ईडी रेड में दबोचे गए आरोपी की तस्वीरें बीजेपी नेताओं के साथ जारी कर दी हैं। क्या था पूरा मामला?
चार दिसंबर को कच्छ-पूर्व पुलिस ने अब्दुल सत्तार मंजोथी समेत 12 लोगों को गांधीधाम में फिल्मी शैली में ईडी की फर्जी छापेमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान 22.25 लाख रुपये के आभूषण चुराए गए थे। फर्जी छापेमारी दो दिसंबर को एक जौहरी के परिसर में की गई थी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री संघवी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अब्दुल सत्तार (जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फर्जी ईडी टीम का हिस्सा था) आप का आधिकारिक महासचिव है। आप के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने पलटवार करते हुए कहा है बात निकली है तो दू तलक जाएगी। इसके बाद आप ने इसी आरोपी की तस्वीर कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा के साथ एक्स पर साझा की हैं। आप नेता को बताया मुख्य आरोपी
गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस महीने की शुरुआत में कच्छ जिले में ED की फर्जी छापेमारी की घटना का मुख्य आरोपी AAP का कार्यकर्ता है और अवैध रूप से अर्जित धन से पार्टी की गतिविधियों को वित्तपोषित करता था। वहीं, AAP की गुजरात इकाई के नेता गोपाल इटालिया ने पुलिस के इन दावों का खंडन किया है और उस पर सत्तारूढ़ बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। कच्छ पुलिस ने जब राधिक ज्वैलर्स के यहां पर फेक ईडी डालने वाले को दबोचा था। तब पुलिस की यह कार्रवाई काफी सुर्खियों में आई थी। आप नेताओं से होगी पूछताछ
कच्छ (पूर्व) के SP सागर बागमर ने बताया कि मजोठी का आपराधिक इतिहास है और उस पर जामनगर और भुज में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। पुलिस रिमांड में मजोठी ने खुलासा किया कि कुछ महीने पहले भुज सर्किट हाउस में उसकी मुलाकात AAP की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं इटालिया और मनोज सोरठिया से हुई थी। एसपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जांच अधिकारी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भी पूछताछ के लिए बुलाएंगे। गुजरात पुलिस की तरफ से यह भी कहा गया है कि मास्टरमाइंड ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह आप की राजकीय गतिविधियों के लिए फंडिंग भी करता था। (इनपुट: एजेंसी)