राजस्थान: थप्पड़ कांड वाले SDM अमित चौधरी बनेंगे IAS! UPSC मेंस किया क्लीयर, अब ये प्रोसेस बाकी

Hero Image
जयपुर : राजस्थान में उपचुनाव के दौरान ‘थप्पड़ कांड से चर्चित हुए मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी अब आईएएस बनने की तैयारी में है। उन्होंने यूपीएससी की मेंस परीक्षा पास कर ली है। अब उनका इंटरव्यू होना बाकी है, इंटरव्यू में यदि चौधरी सक्सेस हुए तो वह आईएएस अधिकारी सेलेक्ट हो जाएंगे। बता दंे कि देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान बूथ पर विवाद के चलते उन्हें थप्पड़ मार दिया था।
जिसके चलते नरेश मीणा अभी भी टोंक की जेल में बंद है। मेंस परीक्षा पास होने के बाद चौधरी अब इंटरव्यू देंगेआरएएस अधिकारी अमित चौधरी वर्तमान में टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के एसडीएम पद पर तैनात है। हाल ही में यूपीएससी का मेंस परीक्षा का रिजल्ट सामने आया। इसमें बताया जा रहा है कि चौधरी ने मेंस परीक्षा पास कर ली है। अब उनका अगला पड़ाव इंटरव्यू होगा। इसके लिए चौधरी ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले पिछली बार भी चौधरी ने यूपीएससी एग्जाम दिया था, लेकिन वह इंटरव्यू में असफल रहे। इस बार चौधरी को उम्मीद है कि इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्हें सफलता मिलेगी।
2019 बैच के आरएएस अधिकारी है, अमित चौधरीअमित चौधरी 2019 बैच के आरएएस अधिकारी हैं। जो मूल रुप से अलवर के रहने वाले है। चौधरी वर्तमान में टोंक जिले के मालपुरा में एसडीएम है। इससे पहले चौधरी झालावाड़ के मनोहरपुरा थाना, डूंगरपुर के चिकली, हिंडोली बूंदी, आसवार झालावाड़ और नागौर में एसडीएम रह चुके हैं। हाल ही में अमित चौधरी देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आए। इस दौरान चौधरी को थप्पड़ मारने वाले कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा अभी भी टोंक जेल में बंद है। जिनकी दो बार जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।