Bihar: IPS अभिनव धीमान ने बिगाड़ा 'स्पेशल- 16' का शातिर खेल, बगीचे में बैठकर मोबाइल फोन से करते थे कांड, जानें
नवादा: बगीचे में बैठकर मोबाइल फोन से किसी को चूना लगाने का लाइव उदाहरण देखना हो, तो नवादा जिले में आ सकते हैं। नवादा जिला इन दिनों साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के लिए 'जामताड़ा' बन गया है। साइबर फ्रॉड बिजली बिल, बैंक अकाउंट फ्रीज, मोबाइल फोन बंद और बाकी तरह की समस्या से लोगों को डराकर उन्हें चूना लगाते हैं। 'जामताड़ा' वेब सीरीज में दिखाए गए कैरेक्टरों की तरह पूरे देश के कई हिस्सों में फोन कर ये लोग फ्रॉड करने का काम करते हैं।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान की इन शातिरों पर कई दिनों से नजर बनी हुई थी। एसपी के निर्देश पर एक्शन नवादा पुलिस ने स्पेशल- 16 साइबर शातिरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। एसपी के मुताबिक इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप और कई दस्तावेज के अलावा सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति की देखरेख में वारसलीगंज क्षेत्र में विशेष छापामारी की गई। वहां बगीचे में बैठकर स्पेशल- 16 साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे। इन लोगों के पास से बंगाल के कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
नवादा जिले से 16 साइबर शातिर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता बैंकों के पासबुक बरामद स्पेशल- 16 में शामिल अपराधी लोगों को विभिन्न कंपनियों और बैंकों का प्रतिनिधि बनकर चूना लगाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने सबसे पहले कोच गांव में रेड मारा था। उसके बाद घेराबंदी करके सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उन मोबाइल का डिटेल खंगालने में जुटी है। सभी गिरफ्तार आरोपी नवादा के ही रहने वाले हैं। पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ करने में जुटी है।
स्पेशल- 16 गिरफ्तार पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड, तीन बाइक, लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड उसके अलावा 1 वोटर कार्ड और बैंक के पासबुक बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रोशन कुमार, शिवम कुमार, गोपाल कुमार, सागर पासवान, विपुल कुमार, मिथुन कुमार, सुमित कुमार, दिव्यांश कुमार, छोटू कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार और कौशल कुमार शामिल हैं। पुलिस सभी से पूछताछ करने में जुटी है।
Next Story